scriptसनराइजर्स हैदराबाद के ‘तूफान’ में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड | dc vs srh 10 big records broken in Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad match | Patrika News
क्रिकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के ‘तूफान’ में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

DC vs SRH: आईपीएल 2024 के तहत 35वां मुकाबला शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भी हैदराबाद ने विस्‍फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 10:07 am

lokesh verma

DC vs SRH: आईपीएल 2024 के तहत 35वां मुकाबला शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भी हैदराबाद ने विस्‍फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड स्थापित करने की आदत बना ली है और यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जारी रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही बोर्ड पर 100 से अधिक रन जोड़ लिए। खासतौर पर हेड ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
ट्रैविस हेड ने खेली दमदार पारी

दिल्‍ली के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने 278.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल थे। अभिषेक ने 383.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे तो कई नए कीर्तिमान भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।
DC vs SRH मैच में बने ये रिकॉर्ड

टी20 में सबसे तेज 100 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पहले पांच ओवर में 103 रन बनाए। टी20 के इतिहास में पहले पांच ओवर में सबसे तेज 100 रन का स्‍कोर करने वाली एसआरएच पहली टीम है।
 पावरप्ले का सर्वोच्‍च स्कोर

हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए, जो आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास के पावरप्ले का सर्वोच्‍च स्कोर है।

आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री
81 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024 (43 चौके और 38 छक्‍के)
71 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024 (40 चौके और 31 छक्‍के)
69 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024 (31 चौके और 38 छक्‍के)
69 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010 (39 चौके और 30 छक्‍के)
आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सर्वोच्च स्कोर

158/4 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024*
148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
141/2 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
138/4 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024*
135/1 – केकेआर बनाम डीसी, विजाग, 2024
इस आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों पर)

15 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024*
16 – अभिषेक शर्मा बनाम एमआई, हैदराबाद
16 – ट्रैविस हेड बनाम डीसी, दिल्ली, 2024*

अधिकांश गेंदबाजों ने आईपीएल की एक पारी में 50+ रन दिए
4 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
3 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024*

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024*
21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
20 – आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
20 – डीसी बनाम जीएल, दिल्ली, 2017
20 – एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर

287/3 – एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024
277/3 – एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
272/7 – केकेआर बनाम डीसी विजाग 2024
266/7 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली 2024*
263/5 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 250+ योग

3 – सरे
3 – एसआरएच*
2 – समरसेट
2 – यॉर्कशायर
2- आरसीबी

आईपीएल में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 200 रन

14.1 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016 (15 ओवर का मैच)
14.4 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
14.5 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024*
14.6 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
15.2 – केकेआर बनाम डीसी, विजाग, 2024

Hindi News / Sports / Cricket News / सनराइजर्स हैदराबाद के ‘तूफान’ में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो