युवा उत्सव : पोस्टर निर्माण में जैतपुर, स्किट व क्ले मॉडलिंग में ब्यौहारी कॉलेज अव्वल
शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
शहडोल. जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-2025 का आयोजन पं. अटल बिहारी बाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में किया गया। इस उत्सव में प्रश्न मंच, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, पोस्टर निर्माण, व्यंग चित्र एवं स्किट जैसी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी दक्षता एवं सामथ्र्य दिखाया। इन विविध विधाओं की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों के परिणाम निर्णायक मंडल ने प्रस्तुत किए। इसमें सर्वप्रथम प्रश्न मंच में शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर निर्माण में शासकीय महाविद्यालय जैतपुर, स्किट एवं क्ले मॉडलिंग विधा में शासकीय महाविद्यालय ब्यौहारी अव्वल रहा। व्यंग्य चित्र में शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलाज में शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर ने बाजी मारी। जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल शासकीय महाविद्यालयों से आने वाली टीम एवं टीम मैनेजर के रूप में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार से डॉ. पुष्पांजलि पटेल एवं शिव सिंह, शासकीय कन्या महाविद्यालय से डॉ. सुनीता मरकाम एवं डॉ. प्रियंका मार्को, शासकीय महाविद्यालय ब्योहारी से धर्मा सिंह, शासकीय महाविद्यालय गोहपारू से गणेश सिंह, शासकीय महाविद्यालय जैतपुर से डॉ जिया लाल राठौर एवं शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। यह युवा उत्सव प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ममता पांडे, सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र के नेतृत्व में हुई।
इस अवसर पर डॉ. लवकुश दीपेंद्र, डॉ. मंगल सिंह अहिरवार, प्रो. उत्तम सिंह, प्रो. सतीश वर्मा, डॉ प्रमिला वास्केल, डॉ. यदुवीर मिश्रा, डॉ अर्चना जायसवाल, प्रो जसीम अहमद, डॉ. मनौवर अली, डॉ प्रीति कुशवाहा, डॉ प्रीति रजक, डॉ रावइंद्र यादव, भगवत राज बरमैया, महेंद्र साकेत, मुकेश सिंह ठक्कर, आराधना द्विवेदी, दीपक रानी मिश्रा, रूपेश नागेन्द्र, निशार अहमद नूरी के साथ छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
Hindi News / Special / युवा उत्सव : पोस्टर निर्माण में जैतपुर, स्किट व क्ले मॉडलिंग में ब्यौहारी कॉलेज अव्वल