भारतीय सेना की ओर से इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है। सूत्रों के अनुसार सेना के खुफिया तंत्र को पाकिस्तानी सेना के उत्तर कश्मीर और कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की साजिश रचने की गुप्त सूचना मिली थी। सेना के जवान लगातार नियंत्रण रेखा और सीमा से सटे इलाकों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान कुपवाड़ा में पाकिस्तान रेंजर्स के लगातार एलओसी पर भारी गोलाबारी किए जाने के बाद भारतीय सेना ने ऐंटी टैंक मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए जवाबी कार्रवाई की।