नई दिल्ली। रिलायंस जियो का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। जियो ने कुछ सालों के अंदर ही अपना ऐसा जादू चलाया कि देश के बच्चे से लेकर बूढ़े तक रिलायंस जियो के मुरीद बन गए। बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके पास जियो का सिम न हो या फिर वो जियो यूज़ न करता हो। जियो ने अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट की आदत सी लगा दी।
हाल ही में जियो के हेड ऑफिस की कुछ तस्वीरें सामने आई है लेकिन जैसा लोगों ने सोचा था ये बिल्कुल वैसा नहीं है बल्कि रिलायंस जियो का ऑफिस काफी अलग सा है। रिलायंस के ओनर मुकेश अंबानी ऑफिस के आम कर्मचारियों के साथ खुले में बैठते हैं। जी, हां अंबानी ने अपने ऑफिस में केबिन कल्चर को खत्म कर दिया है। जियो का ये ऑफिस ओपन ऑफिस के तर्ज पर बना है।
बता दें कि रिलायंस जियो का ऑफिस नवी मुंबई के ठाणे बेलापुर रोड पर स्थित है। रिलायंस जियो के कमर्शियल बिल्डिंग को हर्मन मिलर रीच अवॉर्ड मिल चुका है। इस ऑफिस में कुल आठ मंजिल है। ऑफिस में सारी चीज़ें काफी हाइटेक है। बताया जा रहा है कि रिलायंस के अब तक के जितने भी ऑफिस है उनमें से रिलायंस जियो का ये ऑफिस सबसे बड़ा है।
ये पूरी बिल्डिंग लगभग कांच की बनी हुई है। ऑफिस परिसर के अंदर एक बड़ा लॉन सहित गेस्ट हाउस और होटल भी है। इस पूरे ऑफिस को बनाने और डेकॉरेट करने में करीब 21 अरब रूपए की लागत आई है।
प्रति मिनट 2.35 लाख रुपए कमाने वाले मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 45 बिलियन डॉलर यानि कि कुल 2.92 लाख करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर और दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में इस बात की घोषणा हुरुन ग्लोबल की ओर से जारी की गई रिच लिस्ट में की गई।
Hindi News / Special / रिलायंस जियो के हेडऑफिस की तस्वीरें आई सामने, खूबियों को जानने के बाद उड़ जाएंगे होश