महुवा . पाली स्थित चौगानिया मंदिर पर हो रही संगीतमय भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य ईश्वरप्रसाद ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पुण्य मिलता है। श्रोता भगवान के प्रति आस्था रखकर कथा का श्रवण करें। कलियुग में भगवान की भक्ति में ही शक्ति है, जिसके स्मरण करने से ही बेड़ा पार हो जाता है। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
दौसा . शहर की आनंद कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सोमवार को गोवर्धन पूजा की गई। सनेर की डूंगरी वाले संत घनश्यामदास के सानिध्य में आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कथा श्रवण का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि धर्म की जड़ सदैव हरी होती है। मनुष्य को कृष्ण-सुदामा जैसी मित्रता करनी चाहिए। इस दौरान चंद्रमोहन शर्मा, सुरेश, सतीश, जब्बू ब्यास, विमल, रामबाबू, महेंद्र हरियाणा, राकेश शर्मा, महावीर सिंह आदि ने महाआरती की।
ब्राह्मण महासंघ की बैठक में कई निर्णय
मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर नारी शक्ति का सम्मान करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का निर्णय किया। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार बालाजी, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामसहाय समसपुर, जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, जिला प्रभारी रामकिशोर चांदेरा, सिकराय तहसील अध्यक्ष भगवत बालाजी, प्रशासनिक समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला मंत्री मुरारीलाल बालाजी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश अवस्थी, दौसा नगर अध्यक्ष प्रहलाद गणेशपुरा, सिकराय युवा तहसील अध्यक्ष यशोदानंदन शेखपुरा, युवा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश जैमन देवरी, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।