scriptDausa News: युवाओं के लिए अच्छी खबर, बांदीकुई में 16 करोड़ की लागत से बनेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज | Polytechnic college will be built in Bandikui at a cost of 16 Crore Rupees | Patrika News
दौसा

Dausa News: युवाओं के लिए अच्छी खबर, बांदीकुई में 16 करोड़ की लागत से बनेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज

Polytechnic College: बांदीकुई सहित आसपास के गांवों के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब बच्चों को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए दौसा और अलवर जाने की जरूरत नहीं होगी।

दौसाDec 12, 2024 / 03:04 pm

Anil Prajapat

cm-bhajan-lal
दौसा। बांदीकुई सहित आसपास के गांवों के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब बच्चों को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए दौसा और अलवर जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि बांदीकुई शहर में बनने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन हो गया हैं। पामाड़ी में सांवा नदी के पास 16 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा। बता दें कि भजनलाल सरकार ने राज्य बजट में इसकी घोषणा की थी।
विधायक भागचंद सैनी टांकडा ने बताया कि बांदीकुई तहसील के पामाडी गांव में इसके लिए 1.62 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैं। इसको लेकर शासन उप सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कालेज भवन निर्माण के लिए पामाडी के चरागाह भूमि की खसरा नंबर 472 के दो हैक्टेयर भूमि में से इस जमीन का आवंटन किया गया हैं। करीब साढ़े बीघा भूमि पर करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण होगा। जिसमें कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, लैब सहित प्रशासनिक भवन बनकर तैयार होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिले में एक मात्र दौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित है।

स्थानीय स्तर पर विद्यार्थी कर सकेंगे तकनीक की पढ़ाई

भूमि का आवंटन होने के बाद ऐसे में अब जल्द ही भवन के निर्माण होने की उम्मीद हैं। क्षेत्र में पालिटेक्निक कॉलेज खुलने से विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर पढ़ाई कर सकेंगे। इससे ग्रामीण अंचल के छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि बांदीकुई में पॉलिटेक्निक कालेज के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर दौड़े सीएम भजनलाल, युवाओं के लिए कर दिए कई बड़े एलान

जिसकी राज्य बजट 2024- 25 में बांदीकुई में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की गई। कई जगह भूमि तलाशी गई, लेकिन पामाडी गांव में सावां नदी के पास उपयुक्त चारागाह भूमि मिलने पर अब राज्य सरकार की ओर से इस भूमि का आवंटन पालिटेक्निक कॉलेज के लिए किया गया है। माना जा रहा है कि नए साल में इस पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Hindi News / Dausa / Dausa News: युवाओं के लिए अच्छी खबर, बांदीकुई में 16 करोड़ की लागत से बनेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो