राजस्थान बजट पर टिकी बरोजगार युवाओं की उम्मीदें, क्या भजनलाल सरकार कर पाएगी पूरा?
तो अभ्यर्थी माना जाएगा अयोग्यअब नई व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में उत्तर देते समय सही जवाब का गोला गहरा करना होगा। अगर कोई उत्तर नहीं दिया तो पांचवां विकल्प गहरा करना होगा। अगर पांचवां विकल्प गहरा नहीं किया तो एक तिहाई नंबर कटेगा। वहीं 10 फीसदी सेे अधिक प्रश्नों के जवाब गहरे नहीं किए तो अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा।
- कैलेंडर में एग्जाम का मोड अंकित होगा
- अभ्यर्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र जारी होंगे
- अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा
- आधे घंटे ट्रायल करवाई जाएगी।
- परीक्षा केन्द्र एक घंटे पहले बंद हो जाएगा