शेखावाटी इलाकों में
सर्दी का असर बढ़ेगा। रविवार को सीकर, झुंझुनूं, नागौर और जोधपुर सहित कई जिलों में कोहरा छाया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं राजधानी जयपुर और उसके आसपास के जिलों में रात में तापमान गिरने लगा है। सुबह भी हल्की धुंध का असर देखा जा रहा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 11 शहरों का तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
धुंध के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर
हवा में ठंडक इस कदर बढ़ी कि एक दिन पहले 37 प्रतिशत रही आद्रता रविवार को फतेहपुर में 95 फीसदी तक पहुंच गई। खास बात हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी रही। धुंध की वजह से एक ही दिन में शहर का एक्यूआई भी 168 प्वाइंट बढ़कर 356 हो गया और हवा को बहुत खराब स्थिति तक ले गया। अचानक बिगड़ी हवा अस्थमा व एलर्जी के मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गई।
22 को फिर सक्रिय होगा विक्षोभ
हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ प्रदेश को ठंडा करने वाला पश्चिमी विक्षोभ 22 नवंबर को फिर सक्रिय होगा। इससे पहले तक मौसम साफ रहने के साथ तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ की बारिश से एक बार फिर तापमान बढ़ेगा, लेकिन मौसम साफ होते ही पारा फिर गिरेगा।
रबी फसलों को होगा फायदा
पिछले काफी दिनों से दिन में गर्मी तेज रहने से रबी की फसलें नहीं पनप रही थी। लेकिन कई जिलों में रविवार को कोहरा छाने से मौसम में ठंडक हो गई। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अब सर्दी बढेगी और फसलों को फायदा होगा। सर्दी बढ़ने से किसानों ने भी राहत महसूस की है।