बांसवाड़ा में बाजार में चांदी ने एक लाख का छुआ आंकड़ा
बांसवाड़ा शहर के बाजार में चांदी ने एक लाख का आंकड़ा छू लिया है, जोकि पहली बार हुआ है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव सुबह करीब 11 बजे 98 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। इसके बाद स्थानीय बाजार ने थोड़ी सी बढ़त ली और भाव एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया। बाजार में दुकानदारों ने 1,00,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर चांदी का कारोबार किया। हालांकि, आभूषण के मामले में इसके भाव थोड़े कम थे। आभूषण में जितनी चांदी, उतने भाव के आधार पर बेचा गया। सोना जेवराती 75 हजार तक बिका
शहर और ग्रामीण इलाकों में जेवराती सोना 74,200 से 75,000 रुपए प्रति तोला तक बिका। हालांकि, कुछ दुकानदार 20 कैरेट का सोना भी बेचते हैं, जिसके भाव इससे भी कम रहे।
गत वर्ष के मुकाबले चांदी ने दिया 35 फीसद तक का रिटर्न
बांसवाड़ा के बाजार में गत वर्ष के मुकाबले तुलना में चांदी ने करीब 35% का रिटर्न दिया। पिछले साल त्योहार से करीब 10 दिन पहले चांदी के भाव 62,000 रुपए प्रति किलोग्राम थे। सिल्वर पेटी के भाव करीब 74,000 रुपए थे, जबकि सोने ने 29% का रिटर्न दिया है।
सोना के और महंगा होने के आसार
बुलियन कारोबारी अल्केश जैन ने बताया कि चांदी का भाव सोमवार को करीब 98,000 से 1,00,000 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच रहा, जबकि शुद्ध सोने का भाव 80,500 रुपए तक पहुंच गया। ऐसे में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी के आसार हैं। कारोबारी सनत जैन ने बताया कि कीमती धातुओं के भाव लगातार बढ़ने से बाजार पर असर हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं।