scriptजयपुर समेत कई इलाकों में दिखा गुलाबी सर्दी का असर, सुबह-शाम छाने लगी धुंध | Effect of pink winter seen in many areas including Jaipur, fog started spreading in the morning and evening | Patrika News
खास खबर

जयपुर समेत कई इलाकों में दिखा गुलाबी सर्दी का असर, सुबह-शाम छाने लगी धुंध

– बादल छंटते ही रात में लुढक़ा पारा

जयपुरOct 24, 2024 / 11:37 am

MOHIT SHARMA

जयपुर. प्रदेश में बादलों की आवाजाही थमते ही अब गुलाबी सर्दी की रंगत दिखाई देने लगी है। बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। 15 जिलों में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में गिरावट होने की संभावना जताई है।
15 जिलों में रात का पारा 20 डिग्री से कम
बीती रात कई जिलों में पारा लुढक़ने से कार्तिक मास में अब गुलाबी सर्दी की रंगत लोगों को महसूस होने लगी है। प्रदेश में आज 15 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बीती रात मैदानी इलाकों में सिरोही जिला 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। जबकि पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 17.8, जालोर 18, संगरिया 18.5, पिलानी 18, सीकर 17, फतेहपुर 15.7 और करौली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने पर अब गुलाबी सर्दी जोर पकडऩे लगी है।
सप्ताहभर मौसम रहेगा शुष्क
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में फिलहाल मौसम का मिजाज गर्म बना रहा है। फलोदी 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अंता-बारां और कोटा जिले में भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे बने रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने के भी संकेत दिए हैं।
धूप की तपिश से मिली राहत
जयपुर शहर में बीते 24 घंटे में बादलों की रही आवाजाही के कारण धूप की तपिश से लोगों को राहत मिली। वहीं रात के तापमान में भी अब गिरावट शुरू होने पर सुबह शाम में हल्की ठंडक लोगों को महसूस होने लगी है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शहर में आज छितराए बादल छाए रहने व दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Hindi News / Special / जयपुर समेत कई इलाकों में दिखा गुलाबी सर्दी का असर, सुबह-शाम छाने लगी धुंध

ट्रेंडिंग वीडियो