पिछले कुछ महीनों से लगातार से चल रहे जाम के हालतों के देखते हुए जिला कलक्टर सहित आला अधिकारी नेशनल हाईवे पर चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करके, हाईवे आथोरिटी को यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश तो कई बार दिए, लेकिन एनएएचआई के अधिकारी जाम की गंभीर समस्या का समाधान निकालने में नाकामयाब साबित हुए हैं। फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले इस बात पर कतई ध्यान नहीं दिया गया कि यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था क्या रहेगी। स्थानीय प्रशासन और एनएएचआई की इसी गलती का खमियाज़ा वाहन चालक और स्थानीय नागरिक भुगत रहे हैं ।