गौशालाओं में अव्यवस्था, रोहनिया, खन्नौधी के बाद केशवाही में चार मवेशियों की मौत
जर्जर गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशी रखे गए
शहडोल. जिले की गौशाल में मवेशियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोहनिया, खन्नौधी के बाद अब केशवाही में चार मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गौशाला की हालत काफी जर्जर है। 100 मवेशियों की क्षमता वाले इस भवन में 300 से अधिक मवेशियों को रखा गया है। भवन में फर्स न होने के कारण यहां बारिश के दिनों में दलदल की स्थिति बनी रहती है। वहीं नियमित साफ सफाई न होने के कारण मवेशियों में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। स्वसहायता समूह को रखरखाव के लिए गौशाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन समूह की उदासीनता के कारण मवेशियों की मौत हो रही है। ग्रामीणों की माने तो गुरुवार को चार मवेशियों की मौत हो गई। वहीं मृत मवेशियों को समाधि स्थल में निष्पादन नहीं कराया जाता है। खुले में फेंक दिए जाने से आसपास के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।
जनप्रतिनिधियों भी नहीं दे रहे ध्यान
जर्जर गौशाला की मरम्मत व मवेशियों को होने वाली समस्या की जानकारी स्व सहायता समूह के नरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने स्थानीय विधायक को दी थी। लेकिन अभी तक इसमें किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। वहीं बारिश के बाद यहां समस्या और बढ़ जाती है।
इनका कहना है
केशवाही के गौशाला में मवेशियों की मौत की जानकारी नहीं है। नोडल अधिकारी को भेज कर वहां जांच कराई जाएगी।
डॉ. आरके पाठक, प्रभारी उपसंचालक पशुपालन
Hindi News / Special / गौशालाओं में अव्यवस्था, रोहनिया, खन्नौधी के बाद केशवाही में चार मवेशियों की मौत