scriptराइजिंग राजस्थान और इनोवहर स्टार्टअप एक्सीलरेटर के बीच एमओयू , छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को मिलेगा नया अवसर | MoU between Rising Rajasthan and Innovahar Startup Accelerator, startups from small cities will get new opportunities | Patrika News
जयपुर

राइजिंग राजस्थान और इनोवहर स्टार्टअप एक्सीलरेटर के बीच एमओयू , छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को मिलेगा नया अवसर

स्टार्टअप एक्सीलरेटर इनोवहर ने आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

जयपुरNov 13, 2024 / 10:20 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। स्टार्टअप एक्सीलरेटर इनोवहर ने आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य राजस्थान के टियर 2 और टियर 3 शहरों से आने वाले स्टार्टअप्स को अभूतपूर्व सहायता, संसाधन और नेटवर्किंग प्लेटफार्म प्रदान करना है।
महिला उद्यमियों की एक मजबूत टीम द्वारा संचालित इनोवहर, राजस्थान के उद्यमिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इनोवहर की निदेशक डॉ श्वेता चौधरी के नेतृत्व में एक्सीलरेटर ने अगले पांच महीनों में 15 करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से छोटे शहरों के स्टार्टअप्स का सहयोग करने का वादा किया है।
डॉ चौधरी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के साथ यह एमओयू इनोवहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप्स को उन संसाधनों, मार्गदर्शन और रणनीतिक सहयोग तक पहुंच प्रदान करना है जो बेंगलुरु और मुंबई जैसे बड़े हब में उपलब्ध हैं।
इनोवहर देशभर के विशेषज्ञों और सलाहकारों के मजबूत नेटवर्क के साथ काम करेगा। ताकि स्टार्टअप्स को गो-टू-मार्केट रणनीति, अनुपालन आवश्यकताओं और वित्तीय सलाह में मदद मिल सके। राइजिंग राजस्थान के साथ इस साझेदारी से स्थानीय स्टार्टअप्स को उभरने और निवेश आकर्षित करने का एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / राइजिंग राजस्थान और इनोवहर स्टार्टअप एक्सीलरेटर के बीच एमओयू , छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को मिलेगा नया अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो