scriptपांच दिन बाद दूधली सरपंच ने वापस लिया इस्तीफा, संघ की बात मानकर लिया निर्णय | Patrika News
जयपुर

पांच दिन बाद दूधली सरपंच ने वापस लिया इस्तीफा, संघ की बात मानकर लिया निर्णय

इस सम्बन्ध में सरपंच तो अभी भी यही कह रही है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इससे वे इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन सरपंच संघ की बात मानकर उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय कर लिया है।

जयपुरSep 26, 2024 / 04:19 pm

Santosh Trivedi

बस्सी दूधली पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत दूधली सरपंच गीता देवी शर्मा बुधवार को विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा को दिए इस्तीफे को वापस लेने पर मान गई। सरपंच ग्राम पंचायत दूधली ने 19 सितम्बर को स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर पंचायत समिति विकास अधिकारी वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए पत्र सौंपा था। इसके बाद चले राजनीतिक घटनाक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष एवं घाटा सरपंच नीतू कुमारी मीना के नेतृत्व में करीब एक दर्जन सरपंच दूधली सरपंच गीता देवी एवं उनके पति बाबूलाल शर्मा को समझाने के लिए उनके घर गए थे, लेकिन वे इस्तीफा वापस नहीं लेने पर अड़ी रही। इसके बाद बस्सी प्रधान इंदिरा देवी शर्मा एवं उनके पति राजेन्द्र शर्मा दूधली सरपंच के घर गए थे और उनको इस्तीफा वापस लेने के लिए समझाइश की। वहीं बुधवार को सरपंच संघ प्रतिनिधि दूधली सरपंच को अपने साथ पंचायत समिति कार्यालय ले गए। इधर सूत्रों की माने तो दूधली सरपंच के इस्तीफा देने का कारण राजनीतिक कारण माना जा रहा है। हालांकि इस सम्बन्ध में सरपंच तो अभी भी यही कह रही है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इससे वे इस्तीफा देना चाहती थी, लेकिन सरपंच संघ की बात मानकर उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय कर लिया है।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध लबालब, फिर भी नहीं मिल रहा पूरा पानी


संघ हमेशा साथ रहेगा


सरपंच के संरक्षक मोहनपुरा सरपंच कल्याण सहाय मीना, घाटा सरपंच नीतू कुमारी मीना व सरपंच अशोक मीना ने दूधली सरपंच को आश्वासन दिया कि वे इस्तीफा नहीं दें, यदि उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आए तो वे संघ को बताएं। सरपंच संघ बस्सी हमेशा उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। (कासं.)

Hindi News / Jaipur / पांच दिन बाद दूधली सरपंच ने वापस लिया इस्तीफा, संघ की बात मानकर लिया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो