यूपी के सोनभद्र में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में 9 की मौत, 25 घायल
इस वजह से हुई है घटनामिली जानकारी के अनुसार आदर्श को ऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन को लेकर प्रधान पक्ष और गांव के दूसरे पक्ष को लेकर जमीन का विवाद था, बुधवार दोपहर यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । हथियार से लैस होकर प्रधान पक्ष के लोग भारी संख्या में लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई । 90 बीघा जमीन कब्जा करने के लिए तीस ट्रैक्टर में करीब तीन सौ लोगों को लेकर प्रधान मौके पर पहुंचा था । गोलीबारी में सात पुरूष और तीन महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था ।
1 – रामचन्द्र पुत्र लाल साह (40 साल)
2 -राजेश गौड़ पुत्र गोविंद (30 साल)
3 – अशोक पुत्र नन्हकू (30 साल)
4 – रामधारी पुत्र हीरा साह (55 साल)
5 – महिला नाम अज्ञात पत्नी नन्द लाल (45 साल)
6- दुर्गावती पुत्र रंगीलाल (50 साल)
7 – रामसुन्दर पुत्र तेज़ सिंह
8 – जवाहिर पुत्र जयकरन।
9 – सुखवंती पत्नी रामनाथ