scriptSonbhadra news: अचानक शाहगंज थाने में मच गयी अफरा तफरी, जानिए क्या है सनसनीखेज मामला | Suddenly there was chaos in Shahganj police station, know what is the | Patrika News
सोनभद्र

Sonbhadra news: अचानक शाहगंज थाने में मच गयी अफरा तफरी, जानिए क्या है सनसनीखेज मामला

सोनभद्र के शाहगंज में शराबी पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेटी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश में जुट गयी है।

सोनभद्रApr 28, 2023 / 11:16 pm

Santosh Kumar

son_02.jpg

,,थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र

शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में नशे की हालत में कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने की घना सामने आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कलियुगी पिता पिछले कई माह से बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पिता के शोषण से आजिज आ चुकी 15 वर्षीय बेटी किसी तरह भागते हुए थाने पहुंची और जब पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताया तो सभी सन्न रह गए। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी है ।
son_03.jpg

बेटी की जुबानी कलयुगी पिता की कहानी सुन पुलिस वाले रह गए सन्न


बृहस्पतिवार की दोपहर शाहगंज थाने में अचानक अफरातफरी मच गयी कि जब एक शोरी बदहवास हालत में थाने दाखिल होती है । 15 वर्षीय किशोरी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियो से शिकायत की उसका पिता सात-आठ माह से उसका रेप कर रहा है और इस कारन वजह से वह प्रेग्नेंट हो गयी है । 18 अप्रैल को उसके पिता ने उसे दवा खिला दिया। जिसके बाद उसे मृत बच्ची पैदा हुई थी। उसके पिता ने मृत बच्ची को मिर्जापुर बॉर्डर के पास फेंक दिया था। इसके बावजूद भी उसके पिता ने बीती 26 अप्रैल को उसे घर में अकेला पाकर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता की आपबीती सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गए ।
son.jpg

कलयुगी पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत जांच में सही पाई गयी। पीड़िता की तहरीर पर उसके कलयुगी पिता के खिलाफ शुक्रवार को धारा 376, 313, 318, 506 आईपीसी और 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा नशे की हालत में हैवानियत भरा कदम उठाने की बात सामने आई है । शाहगंज थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि , मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Sonbhadra / Sonbhadra news: अचानक शाहगंज थाने में मच गयी अफरा तफरी, जानिए क्या है सनसनीखेज मामला

ट्रेंडिंग वीडियो