बेटी की जुबानी कलयुगी पिता की कहानी सुन पुलिस वाले रह गए सन्न
बृहस्पतिवार की दोपहर शाहगंज थाने में अचानक अफरातफरी मच गयी कि जब एक शोरी बदहवास हालत में थाने दाखिल होती है । 15 वर्षीय किशोरी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियो से शिकायत की उसका पिता सात-आठ माह से उसका रेप कर रहा है और इस कारन वजह से वह प्रेग्नेंट हो गयी है । 18 अप्रैल को उसके पिता ने उसे दवा खिला दिया। जिसके बाद उसे मृत बच्ची पैदा हुई थी। उसके पिता ने मृत बच्ची को मिर्जापुर बॉर्डर के पास फेंक दिया था। इसके बावजूद भी उसके पिता ने बीती 26 अप्रैल को उसे घर में अकेला पाकर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता की आपबीती सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गए ।
कलयुगी पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत जांच में सही पाई गयी। पीड़िता की तहरीर पर उसके कलयुगी पिता के खिलाफ शुक्रवार को धारा 376, 313, 318, 506 आईपीसी और 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा नशे की हालत में हैवानियत भरा कदम उठाने की बात सामने आई है । शाहगंज थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि , मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।