scriptयूपी की इस सीट पर हो रहा है बैलेट पेपर से उपचुनाव, सिर्फ तीन प्रत्याशी मैदान में | By Election in Sonbhadra Rajpura Zila Panchayat Member Seat | Patrika News
सोनभद्र

यूपी की इस सीट पर हो रहा है बैलेट पेपर से उपचुनाव, सिर्फ तीन प्रत्याशी मैदान में

वीना सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट, उनके बेटे समेत तीन प्रत्याशी हैं मैदान में।

सोनभद्रJul 06, 2019 / 10:14 am

रफतउद्दीन फरीद

Voting

प्रतीकात्मक फोटो

सोनभद्र . यूपी के सोनभद्र की जिला पंचायत सदस्य की सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। यह सीट बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य वीना सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। उनके बाद उनके बेटे सुमित सिंह बसपा के समर्थन से मैदान में हैं तो दूसरी ओर बीजेपी समर्थित नाहर सिंह पटेल हैं। इसके अलावा निर्दलीय धनंजय तिवारी भी मैदान में हैं। इसके साथ ही 25 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये भी चुनाव होना था, लेकिन उनपर निर्विरोध सदस्य चुन लिये गए।
इसे भी पढ़ें

कृष्णानंद राय हत्याकांड में आया सीबीआई कोर्ट का फैसला, मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी समेत सभी 8 आरोपियों को…

सुबह सात बजे से ही वहां वोटिंग शुरू हो गयी। राजपुर जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 40 हजार मतदाता तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिये 30 पोलिंग व 57 बूथ बनाए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
By Santosh

Hindi News / Sonbhadra / यूपी की इस सीट पर हो रहा है बैलेट पेपर से उपचुनाव, सिर्फ तीन प्रत्याशी मैदान में

ट्रेंडिंग वीडियो