चार बच्चो की मां पांच बच्चो के पिता के साथ हुई फरार
जानकारी के अनुसार अमिलिया गांव में बृहस्पतिवार को सुबह चार बच्चों की मां के पांच बच्चों के पिता के साथ फरार होने की खबर जंगल में आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गयी। फरार प्रेमी प्रेमिका के पक्ष के लोग गुरुवार की दोपहर में मामले को लेकर एक दूसरे से पूछताछ कर रहे थे कि इसी बिच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रेमी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा लेकर प्रेमिका पक्ष के ऊपर धावा बोल दिया।प्रेम प्रसंग के विवाद में पट्टीदारों में हुआ खुनी संघर्ष
अमिलिया गांव में हुए इस खुनी संघर्ष में रामबहाल (70), उसका पुत्र राजेश (45), सुदर्शन (40), संतोष (32), शीला देवी (26), रीता (28), चंदन (35) को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में 70 वर्षीय राम बहाल को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खुनी संघर्ष की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन् फानन में एएसपी, सीओ और थाना करमा पुलिस गांव में पहुंची।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
अमिलिया गावं पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने दोनों पक्षों से मामले के संबंध में पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर दो पट्टीदारों के बीच विवाद और मारपीट हुई। मारपीट की घटना में घायल एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई। बाकी लोगो का अस्पताल में उपचार जारी है। प्रकरण में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर करमा पुलिस की तरफ से छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है।