scriptSonbhadra news: अमिलिया गांव में दो पट्टीदारों में खुनी संघर्ष, गयी एक वृद्ध की जान, 12 लोग पहुंच गए अस्पताल, जाने क्या है मामला | Bloody conflict between two Pattidars in Amilia village, an old man lo | Patrika News
सोनभद्र

Sonbhadra news: अमिलिया गांव में दो पट्टीदारों में खुनी संघर्ष, गयी एक वृद्ध की जान, 12 लोग पहुंच गए अस्पताल, जाने क्या है मामला

सोनभद्र के अमिलिया गांव में दो पक्षों के बिच हुए विवाद ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर चल लाठी डंडे में एक वृद्ध की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।

सोनभद्रJun 08, 2023 / 08:50 pm

Santosh Kumar

son_03.jpg

,,खुनी संघर्ष की सूचना पर अमिलिया गांव पहुंचे एएसपी सीओ 

करमा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में अवैध संबंध को लेकर गुरुवार को दो पट्टीदारों में जमकर लाठी डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गए। जबकि एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घायलों को घोरावल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में एफआईआर दर्ज कर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
son_02.jpg

चार बच्चो की मां पांच बच्चो के पिता के साथ हुई फरार

जानकारी के अनुसार अमिलिया गांव में बृहस्पतिवार को सुबह चार बच्चों की मां के पांच बच्चों के पिता के साथ फरार होने की खबर जंगल में आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गयी। फरार प्रेमी प्रेमिका के पक्ष के लोग गुरुवार की दोपहर में मामले को लेकर एक दूसरे से पूछताछ कर रहे थे कि इसी बिच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रेमी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा लेकर प्रेमिका पक्ष के ऊपर धावा बोल दिया।
दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला। इससे एक पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। वहीं दुसरे दूसरे पक्ष के भी चार लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
son_01.jpg

प्रेम प्रसंग के विवाद में पट्टीदारों में हुआ खुनी संघर्ष


अमिलिया गांव में हुए इस खुनी संघर्ष में रामबहाल (70), उसका पुत्र राजेश (45), सुदर्शन (40), संतोष (32), शीला देवी (26), रीता (28), चंदन (35) को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में 70 वर्षीय राम बहाल को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खुनी संघर्ष की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन् फानन में एएसपी, सीओ और थाना करमा पुलिस गांव में पहुंची।
son_04.jpg

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात


अमिलिया गावं पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने दोनों पक्षों से मामले के संबंध में पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर दो पट्टीदारों के बीच विवाद और मारपीट हुई। मारपीट की घटना में घायल एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई। बाकी लोगो का अस्पताल में उपचार जारी है। प्रकरण में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर करमा पुलिस की तरफ से छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है।

Hindi News / Sonbhadra / Sonbhadra news: अमिलिया गांव में दो पट्टीदारों में खुनी संघर्ष, गयी एक वृद्ध की जान, 12 लोग पहुंच गए अस्पताल, जाने क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो