scriptबाहुबली शहाबुद्दीन ने पिता के इंतकाल पर पैरोल पर रिहा करने की अपील की | Bahubali Shahabuddin appeals for release on parole on father's death | Patrika News
सिवान

बाहुबली शहाबुद्दीन ने पिता के इंतकाल पर पैरोल पर रिहा करने की अपील की

(Bihar News ) पिछले 3 साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली (Muscleman Shabuddin ) और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रहे शहाबुद्दीन ने पैरोल (Shabuddin appeal for parole ) के लिए अर्जी दाखिल की है। दरअसल 19 सितंबर को बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन (Shabuddin & father death) के पिता का निधन हो गया है। शहाबुद्दीन ने अपने पिता के निधन की खबर को आधार बनाते हुए जेल प्रशासन से पैरोल देने की अपील की है ताकि वो पिता के सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

सिवानSep 20, 2020 / 10:42 pm

Yogendra Yogi

बाहुबली शहाबुद्दीन ने पिता के इंतकाल पर पैरोल पर रिहा करने की अपील की

बाहुबली शहाबुद्दीन ने पिता के इंतकाल पर पैरोल पर रिहा करने की अपील की

सीवान(बिहार) प्रियरंजन भारती: (Bihar News ) पिछले 3 साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली (Muscleman Shabuddin ) और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रहे शहाबुद्दीन ने पैरोल (Shahabuddin appeal for parole ) के लिए अर्जी दाखिल की है। दरअसल 19 सितंबर को बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन (Shahabuddin & father death) के पिता का निधन हो गया है। शहाबुद्दीन ने अपने पिता के निधन की खबर को आधार बनाते हुए जेल प्रशासन से पैरोल देने की अपील की है ताकि वो पिता के सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

बेटे का फर्ज निभाने को पैरोल की अर्जी
शहाबुद्दीन ने यह अपील अपने पिता के इंतकाल के बाद अंतिम क्रिया कर्म के मद्देनजर बेटे का फर्ज निभाने के लिए दी है। तिहाड़ में बंद पूर्व सांसद को पैरोल पर लाने की कानूनी कयावद रात में ही उनके वकीलों ने शुरू कर दी है। शहाबुद्दीन हत्या से जुड़े एक मामले में फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके पिता का 19 सितंबर को ही निधन हो गया है। इसके बाद उन्होंने जेल के डीजी के पास अर्जी दी है। फिलहाल तिहाड़ जेल के डीजी के पास शहाबुद्दीन की यह अपील लंबित है। इस अर्जी में शहाबुद्दीन ने दो सप्ताह के लिए पेरोल पर बाहर जाने की इजाजत मांगी है।

पिता थे बीमार
पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह का 90 वर्ष की उम्र में शनिवार की रात निधन हो गया। पिछले कई दिनों से शेख हसीबुल्लाह बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोग शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंच गए।

लालू यादव के करीबी रहे
लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले और दबंग राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। पटना हाईकोर्ट के 30 अगस्त, 2017 को दिए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी। शहाबुद्दीन को ये सजा 2004 में हुए दोहरे कत्ल के मामले में सुनाई गई थी। वषज़् 2004 में शहाबुद्दीन और उसके गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने पर सीवान के प्रतापपुर गांव में चंदा बाबू के दो बेटों सतीश और गिरीश रौशन को तेजाब डालकर जिंदा जला दिया था। इस केस में शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

Hindi News / Siwan / बाहुबली शहाबुद्दीन ने पिता के इंतकाल पर पैरोल पर रिहा करने की अपील की

ट्रेंडिंग वीडियो