scriptBig Accident : ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, घर में मच गया कोहराम | Big Accident: Mother and son died after being hit by a truck, chaos ensued in the house | Patrika News
राष्ट्रीय

Big Accident : ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, घर में मच गया कोहराम

सहलौर गांव के समीप मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सिवानJul 27, 2024 / 05:42 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार में सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र में शनिवार को मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिलहाता गांव निवासी गीता देवी अपने पुत्र राजू कुमार वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सहलौर गांव के समीप मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Hindi News / National News / Big Accident : ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, घर में मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो