scriptतीन बच्चों की मां ने पति के साथ कर डाला यह काम, फिर प्रेमी को घर बुलाकर रची बड़ी साजिश, बच्चों के उड़े होश…. | Three child mother going with lover in sitapur | Patrika News
सीतापुर

तीन बच्चों की मां ने पति के साथ कर डाला यह काम, फिर प्रेमी को घर बुलाकर रची बड़ी साजिश, बच्चों के उड़े होश….

तीन बच्चों की मां ने पति के साथ कर डाला यह काम, फिर प्रेमी को घर बुलाकर रची बड़ी साजिश, बच्चों के उड़े होश….

सीतापुरOct 12, 2019 / 10:29 pm

नितिन श्रीवास्तव

three-child-mother-going-with-lover-in-sitapur

तीन बच्चों की मां ने पति के साथ कर डाला यह काम, फिर प्रेमी को घर बुलाकर रची बड़ी साजिश, बच्चों के उड़े होश….

सीतापुर. कोतवाली क्षेत्र में तीन मासूम बच्चों को छोड़कर एक मां द्वारा अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने बच्चों की मां और उसके प्रेमी को बरामद करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने पर विवाहिता ने जो बयान दिया हैं उससे सभी के होश उड़ गए। प्रेमिका मां ने अपने तीनों बच्चों और परिवार को छोड़कर प्रेमी कस साथ रहने का बयान दिया हैं। प्रेमिका द्वारा लिए गए इस फैसले से इलाके में दिनभर चर्चाओ का दौरा गरम रहा हैं।

तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ मां फरार

मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के डेरूहा मजरा न्यामुपुर कलां निवासी छोटे ने छह माह पूर्व अपनी पत्नी सुनीता के अचानक चले जाने के रिपोर्ट दर्ज करायी थी। छोटे का आरोप था कि उसकी पत्नी अपने रिश्तेदार सुरेंद्र के साथ गई हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बीती रात पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी सुरेंद्र को बीती रात बिसवां तिराहे के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने प्रेमिका को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया तो प्रेमिका के बयान ने पति और वहां मौजूद लोगों को चौका दिया।

बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहेगी प्रेमिका

प्रेमिका ने प्रेमी के पक्ष में मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते हुए कहा कि वह बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं। मां के द्वारा कोर्ट में दिए गए बयान से तीनों बच्चे मां से लिपटकर रोने लगे लेकिन इसके बाद भी मां का दिल नही पसीजा और वह अपने प्रेमी के साथ चली गयी। कोर्ट परिसर में दिए गए मां के बयान से पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर गरम रहा हैं।

Hindi News / Sitapur / तीन बच्चों की मां ने पति के साथ कर डाला यह काम, फिर प्रेमी को घर बुलाकर रची बड़ी साजिश, बच्चों के उड़े होश….

ट्रेंडिंग वीडियो