लखनऊ के कई हिस्सों में हुई बारिश
राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन उमस ने जीना दूभर कर दिया है। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। पंखे और एसी की हवा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रही है।इस इंट्रो को सही कर दीजिये
तापमान और बारिश का हाल
शुक्रवार को यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मेरठ में 50 मिमी, हरदोई में 24 मिमी और नजीबाबाद में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में शुक्रवार को दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में 40.8 डिग्री, प्रयागराज में 39.8 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात में बस्ती में सबसे कम 24.5 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 26 डिग्री, बाराबंकी और फतेहपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
वज्रपात की चेतावनी
शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, एस. के. नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
मानसून की सुस्ती से बढ़ी परेशानी
प्रदेश में मानसून की सुस्ती और बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 21 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने पर अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।