scriptब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा विधायक ने दिखाई सत्ता की धमक और गवां दी सीट | Sitapur Block Pramukh chunav BJP creates brawl and loses seat | Patrika News
सीतापुर

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा विधायक ने दिखाई सत्ता की धमक और गवां दी सीट

यहां एक तरफ प्रमुख पद के लिए वोट पड़ रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा विधायक और उनके समर्थक खुलेआम गाली गलौज कर रहे थे।

सीतापुरMar 09, 2018 / 10:47 pm

Abhishek Gupta

Sitapur Block

Sitapur Block

सीतापुर. सीतापुर में ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में आज भाजपा के एक विधायक, मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि और पूर्व प्रमुख के बीच कुछ इस कदर बवाल हुआ कि जिले भर का प्रशासन और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बना रहा। यहां एक तरफ प्रमुख पद के लिए वोट पड़ रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा विधायक और उनके समर्थक खुलेआम गाली गलौज कर रहे थे। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के सामने देख लेने और जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं, लेकिन किसी की धरपकड़ नहीं हो रही थी।
दरअसल परसेंडी ब्लॉक में चुनाव के समय आज लहरपुर से बीजेपी विधायक सुनील वर्मा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह उर्फ कुक्कू सिंह में जमकर विवाद हुआ और हाथापाई तक की नौबत आ गयी। हालात यह हुए कि बीजेपी से बबलू सिंह, भाजपा विधायक सुनील वर्मा साथ में ब्लॉक के बाहर पहुंचे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख और मौजूदा निर्दलीय प्रत्याशी रंभा सिंह के पति कुक्कू सिंह को सबके सामने गाली गलौज करने लगे। यहीं नहीं कुछ ही वक्त में विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस ने विधायक और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच आकर मामले को शांत कराया और फिर दोबारा वोटिंग शुरू करायी।
वहीं इस मामले पर एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि मामूली कहा सुनी हुयी थी जिसके बाद मामले को शांत कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि काउंटिंग के समय भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
चुनाव के नतीजे में भाजपा प्रत्याशी की हुई हार-
सीतापुर परसेंडी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नतीजा आज भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ रहा। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कुक्कू सिंह की पत्नी रंभा सिंह 10 वोटों से जीती। भाजपा प्रत्याशी बबलू सिंह की पत्नी विनीत सिंह को 49 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी रंभा सिंह को मिले 59 वोट मिले। कुल इस चुनाव में 110 वोट पड़े।
पिछले 50 सालों से था कुक्कू सिंह परिवार का कब्ज़ा, बबलू ने छीनी थी प्रमुखी-
आज जीती रंभा सिंह के पति कुक्कू सिंह के परिवार का पिछले 50 सालों से सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक के प्रमुख पद पर कब्ज़ा था। जिसके बाद पिछले वर्ष हुए ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में बबलू सिंह ने अपनी माँ को जिताकर कुक्कू सिंह के परिवार से यह सीट छीनी थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनातनी बनी हुई थी। आज एक बार फिर कुक्कू सिंह ने जीत कर यह सीट वापसी ले ली।
भाजपा नेताओं ने बना दिया प्रमुखी चुनाव को बड़ा सियासी रण-
बबलू सिंह की पत्नी विनीत सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। जिनको लहरपुर भाजपा के विधायक सुनील वर्मा का समर्थन प्राप्त था। वहीं जिले के कुछ और भाजपा नेताओं ने पीछे से कुक्कू सिंह को समर्थन दे रखा था और इसका परिणाम यह हुआ कि सीतापुर के इस चुनाव में बड़े पैमाने का सियासी रण देखने को मिला जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल सकता था।

Hindi News / Sitapur / ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा विधायक ने दिखाई सत्ता की धमक और गवां दी सीट

ट्रेंडिंग वीडियो