दरअसल, देवरिया गांव निवासी कमलाकांत के घर बृहस्पतिवार देर रात उसका एक साल का पोता आयुष किसी कारणवश रो रहा था। पोते के रोने से अचानक वृद्ध कमलाकांत को गुस्सा आ गया। इस दौरान उसने धारदार हथियार से अपनी बहू शिखा और पोते पर वार कर दिया। इस हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पोते की मौके पर मौत हो गई।