बुधवार की शाम पैथालॉजी बंद करके सभी कर्मचारी अपने घर चले गए। देर रात करीब 9 बजे पैथालॉजी के अंदर धुंआ निकलने लगा। धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पैथालॉजी मालिक और फायर बिग्रेड की टीम को दी।
सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ने कड़ी मशक्कत के बाद पैथालॉजी दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गए। करीब 40 मिनट के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से पैथालॉजी में रखी करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा की मशीनें जलकर खाक हो गईं।