चाकुओं से हमला कर मुझे अपाहिज किया जेल से रिहा होने के बाद बाबा बजरंग मुनि एक वीडियो में सीतापुर के सीओ सिटी पीयूष सिंह पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बाबा बजरंग मुनि अपने बयान में कहा कि मुसलमानों द्वारा चाकुओं से हमला करके मुझे अपाहिज कर दिया गया है। भारतीय दंड संहिता और न्यायपालिका का पूरा सम्मान करता हूं। इसलिए मैंने शांतिप्रिय तरीके से अपनी गिरफ्तारी दी।
सीओ सिटी पहले से मेरी हत्या कराना चाहते थे उन्होंने कहा कि सीओ पीयूष सिंह पहले भी मेरी हत्या की साजिश कर रहे थे और इस बार भी जेल में हत्या करने का प्रयास करवाया। बजरंग मुनि ने सीओ सिटी पीयूष सिंह पर सपा विधायक आजम खां से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप भी लगाया है।
सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाऊंगा
बाबा बजरंग मुनि ने अपने वीडियो बयान में कहा कि मेरे समर्थकों को मारा, मुसलमान के लड़कों को घर में घुसाकर अत्याचार करवाया गया। सामान तुड़वाया गया। बाबा बजरंग मुनि ने इसके विरोध में पैदल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाकर न्याय मांगने की बात कही है।
धर्म की रक्षा के लिए जान देने को तैयार हूं जेल से छूटने के बाद बाबा बजरंग मुनि ने अपने दूसरे वीडियो बयान में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि भगवा और धर्म के लिये मुझे हजारों बार जेल जाना पड़ा तो मैं जेल जाऊंगा। इसके लिये हजारों हमले झेलना पड़े तो मैं इसके लिये तैयार हूं। उन्होंने कहा कि धर्म के लिये मुझे अगर अपने प्राण भी त्यागना पड़े तो मैं उसके लिये तैयार हूं।
जो सजा मिलनी थी वो मिल चुकी है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सजा मुझे पानी थी वो सजा पा चुका हूं। उस दिन जो मैंने कहा अपनी महिलाओं की रक्षा के लिये कहा। बाबा बजरंग मुनि ने कहा धर्म के लिये कतरा-कतरा कट जाए, तो धर्म के लिये उसको भी कुर्बान करने के लिये तैयार हूं।