ये भी पढ़ें:
मथुरा मामला : विवादित स्थल पर सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका, हिंदू पक्ष ने की CCTV कैमरे लगाने की मांग समर्थकों ने खोला था मोर्चा बता दें कि पिछले दिनों आजम खान के समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था। समर्थकों का आरोप है कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने आजम खान को जेल से बाहर लाने के लिए कुछ नहीं किया। पिछले दिनों आजम खान ने जेल में सपा नेताओं से मुलाकात से इनकार कर अपनी नाराजगी का संदेश और प्रभावी ढंग से दे दिया था। जबकि इसी दौरान उन्होंने अखिलेश से दूर हो चुके उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम से मुलाकात की।
सु्प्रीम कोर्ट ने दी रिहाई अब आजम की रिहाई के बाद एक बार फिर शिवपाल उनसे अपनी निकटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। कल सु्प्रीम कोर्ट का आदेश आते हुए उन्होंने इसे न्याय की जीत बताकर स्वागत किया तो आज सुबह आजम को रिसीव करने के लिए सीतापुर जेल पहुंच गए। इसके पहले एक ट्वीट में लिखा था कि ‘सूबे के आवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान साहब आज उनके चाहने वालों के बीच होंगे…मैं सीतापुर के लिए निकल चुका हूं, उत्तर प्रदेश के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है। आइए, आजम खान साहब का इस्तकबाल करें।’
सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान की जमानत याचिका का विरोध किया था और उन्हें भूमि कब्जा करने वाला और आदतन अपराधी करार दिया था।