पुलिसकर्मियों पर हमला घटना हरगांव थाना क्षेत्र के दोसपुर गांव की है। यहां बीती देर रात थाने के दो सिपाही सौरभ काकरान और सचिन कुमार गांव में सम्मन तामील कराने गए थे। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान उन्हें गांव में कच्ची शराब बनने की सूचना प्राप्त हुयी तो उसी सूचना के आधार पर वह शराब कारोबारी गुड्डू के घर पहुंच गए और मोबाइल से साक्ष्य हेतु वीडियो बनाने लगे। पुलिस को देख शराब कारोबारी आग बबूला हो गए और वहां मौजूद लोगों ने दोनों आरक्षियों को घेरकर जमकर पीटा और मोबाइल फ़ोन तोड़ दिया। तस्करों के हमले से बचकर दोनों आरक्षी किसी तरह बाहर निकले और बाइक वहीं छोड़कर अपनी जान बचायी।
पुलिसकर्मी अस्पताल में कराए गए भर्ती घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। वारदात के बाद पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया लेकिन तब तक शराब कारोबारी मौक-ए-वारदात से भाग निकले। पुलिस का कहना हैं कि वारदात में शामिल शराब कारोबारियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।