वहीं दोपहर में धुंध के नदारद होने व धूप निकलने पर ऐतिहासिक नक्की झील में नौकाविहार का आनंद लेकर पर्यटक फोटोग्राफी करते हुए आबू भ्रमण को यादगार बनाते देखे। सवेरे धुंध के बीच सैलानियों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। तापमापी के पारे में उतार-चढ़ाव के चलते अधिकतम तापमान 29.2 व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
वहीं जून महीने की बात करें तो बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते राजस्थान में जोरदार बरसात (Weather Update) हुई थी। इसके बाद जुलाई में ऐसी मानसूनी बारिश हुई कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम में उस बदलाव से किसानों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश नहीं होने से किसान परेशान दिख रहे हैं। इस महीने में अभी 5 दिन बाकी हैं, लेकिन बरसात होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बरसात का आंकड़ा महीने के आखिर में भी 30.4 मिमी ही बना रहेगा। सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।