scriptराजस्थान के इस गांव की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार के सदस्यों के छलके खुशी के आंसू | The daughter of this village of Rajasthan won the gold medal, tears of joy flowed from the family members | Patrika News
सिरोही

राजस्थान के इस गांव की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार के सदस्यों के छलके खुशी के आंसू

Sirohi News: काजल के पिता कसनाराम पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी भी बेटों से कम नहीं है। एक किसान परिवार की बेटी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर सिरोही व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सिरोहीAug 07, 2024 / 01:31 pm

Akshita Deora

Motivational News: आठवां पेनकैक सिलाट फेडरेशन कप 2024 लेह लद्दाख में एनडीएस मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। जिसमें सिरोही जिले के रेवदर तहसील के धनपुरा गांव की बेटी काजल पटेल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। काजल दिल्ली के एक स्कूल में अध्ययनरत है। जानकारी के अनुसार युवा सेवा एवं खेल, लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र एलएएचडीसी और भारतीय पेनकैक सिलाट फेडरेशन के सहयोग से लद्दाख पेनकैक सिलाट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 18 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के 454 एथलीटों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता लद्दाख की पहली राष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में रेवदर की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता है। रेवदर तहसील के धनपुरा गांव के किसान परिवार से आने वाले कसनाराम पटेल, जो अपने परिवार सहित अपने व्यवसाय के लिए दिल्ली में ही निवास करते हैं और वहीं बच्चों की शिक्षा जारी है। काजल के पिता कसनाराम पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी भी बेटों से कम नहीं है। एक किसान परिवार की बेटी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर सिरोही व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: 1000 किलो घी से बना दुनिया का सबसे बड़ा घेवर, तीज पर महिलाओं ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

गणतंत्र दिवस पर किया था सम्मानित

काजल ने पटेल बिहार में आयोजित हुई पेनकैक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप 11 वीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कांस्य पदक हासिल किया था। कांस्य पदक हासिल करने पर गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, विधायक मोतीराम कोली व स्थानीय सरपंच अजबाराम चौधरी ने काजल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया था।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान के इस गांव की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, परिवार के सदस्यों के छलके खुशी के आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो