यह प्रतियोगिता लद्दाख की पहली राष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में रेवदर की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता है। रेवदर तहसील के धनपुरा गांव के किसान परिवार से आने वाले कसनाराम पटेल, जो अपने परिवार सहित अपने व्यवसाय के लिए दिल्ली में ही निवास करते हैं और वहीं बच्चों की शिक्षा जारी है। काजल के पिता कसनाराम पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी भी बेटों से कम नहीं है। एक किसान परिवार की बेटी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर सिरोही व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
गणतंत्र दिवस पर किया था सम्मानित
काजल ने पटेल बिहार में आयोजित हुई पेनकैक सिलाट नेशनल चैंपियनशिप 11 वीं प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कांस्य पदक हासिल किया था। कांस्य पदक हासिल करने पर गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर एसडीएम गौरीशंकर शर्मा, विधायक मोतीराम कोली व स्थानीय सरपंच अजबाराम चौधरी ने काजल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया था।