दरअसल सिरोही जिले में स्थित मीरपुर नदी के तेज बहाव से बड़ी संख्या में बकरियों को बचाने का जिम्मा ग्रामीणों ने उठाया। सैंकड़ों बकरियों के झुंड को बचाने के लिए तेज बहाव वाली नदी में देवासी समाज के लोग लाइन से खड़े हो गए। फिर बकरियों को नदी पार करवाया। ऐसे में सारी बकरियां सुरक्षित बच गईं। बेजुबान जानवरों के प्रति इतना प्यार और इंसानियत देखकर लोगों ने भी वीडियो पर खूब प्यार बरसाएं। ऐसे में राजस्थान के सिरोही जिले ने एक खास मिसाल पेश की है।
जिस दौर में हम मोबाइल गेम, सोशल मीडिया पर कॉमेडी, डांस, एक्टिंग की वीडियो देखते हैं, यह वीडियो सचमुच आपको प्रेरित करेगी लोगों की सहायता के लिए…इन बेजुबान जानवरों से प्यार करने के लिए प्रेरित करेगा।
यूजर्स ने भर – भरकर किए कॉमेंट्स
सोशल मीडिया ‘X’ पर @HansrajMeena ने यह वीडियो शेयर किया जिसे हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। एक यूजर्स ने लिखा कि – इन सभी योद्धाओं को मेरा सलाम तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – बहुत ही प्रेरणादायक उदाहरण है इस तरह समाज को हर कठीन परिस्थितियों में भी एक रहना चाहिए। हालांकि कई नेगेटिव कॉमेंट्स भी नजर आएं लेकिन इंसानियत की मिलास के आगे फीके पड़ गए।