scriptराजस्थान में यहां ओवरब्रिज पर देर रात गुजरने से डरते हैं लोग, जानिए क्या है वजह | People are scared to cross the over bridge Rajasthan late night | Patrika News
सिरोही

राजस्थान में यहां ओवरब्रिज पर देर रात गुजरने से डरते हैं लोग, जानिए क्या है वजह

Sirohi News: यहां से गुजरते समय एबुलेंस में सवार गंभीर रोगी या घायल को जो पीड़ा होती है, उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

सिरोहीOct 11, 2024 / 02:48 pm

Alfiya Khan

sirohi
Sirohi News: आबूरोड। लंबे इंतजार के बाद शहर में गांधीनगर ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ। कुछ महीने पूर्व आवागमन भी शुरू हो गया, लेकिन अभी तक ब्रिज पर रोड लाइटें नहीं लग सकी है। रात में अंधेरे के कारण शहरवासी ब्रिज से गुजरने में डरते हैं। महिलाओं को अधिक समस्या होती हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित गांधीनगर ओवरब्रिज के पास तक टूटी सड़क लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

मांग के बाद भी अनदेखी

स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार संबंधित विभाग से ब्रिज पर रोड लाइट लगाने की मांग रहे हैं। वे लाइट के अभाव में रात में आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद जिमेदार इसकी सुध नहीं ले रहे। लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कौन है वाजिद खान? जो इजराइल-हमास पर करता है आपत्तिजनक टिप्पणी; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

मुसीबत बनी जर्जर सड़क

रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित गांधीनगर ओवरब्रिज के निकट तक रेलवे सीमा में सड़क पर डामर नजर नहीं आ रही। करीब डेढ़ सौ मीटर लंबे इस मार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती हैं। यहां से गुजरते समय एबुलेंस में सवार गंभीर रोगी या घायल को जो पीड़ा होती है, उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। स्कूल बस, रोडवेज बस व अन्य वाहन हिचकोले खाते गुजरते हैं। बारिश में तो मार्ग पर जमा पानी व कीचड़ के कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया था।

इनका कहना है

गांधीनगर ओवरब्रिज पर रोड लाइट आरएसआरडीसी द्वारा लगाई जाएगी। ब्रिज के नीचे रेल लाइन होने से ब्रिज पर लगाए जाने वाले पोल की दोबारा ड्राइंग बनाई गई। संबंधित एजेंसी ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। आरएसआरडीसी अधिकारी से बात हुई है। उन्होंने अतिशीघ्र लाइटें लगाने का कार्य शुरू करने की बात कही है।
– मगनदान चारण, पालिकाध्यक्ष, आबूरोड
रेलवे स्टेशन मार्ग पर हमने डामरीकरण करवाया था। रुडिप ने चेंबर के लिए सड़क पर खुदाई कार्य किया। उन्होंने मार्ग की मरम्मत करने की बात कही थी, लेकिन ठीक नहीं करवाया। हमने विभाग स्तर पर इस मार्ग पर सीसी सड़क का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा है। स्वीकृति मिलते ही सड़क बनाने का कार्य शुरू करेंगे।
श्याम सुंदर, आईओडब्ल्यू (निर्माण), रेलवे विभाग, आबूरोड

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में यहां ओवरब्रिज पर देर रात गुजरने से डरते हैं लोग, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो