मांग के बाद भी अनदेखी
स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार संबंधित विभाग से ब्रिज पर रोड लाइट लगाने की मांग रहे हैं। वे लाइट के अभाव में रात में आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करवा चुके हैं। इसके बावजूद जिमेदार इसकी सुध नहीं ले रहे। लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।कौन है वाजिद खान? जो इजराइल-हमास पर करता है आपत्तिजनक टिप्पणी; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
मुसीबत बनी जर्जर सड़क
रेलवे स्टेशन से नवनिर्मित गांधीनगर ओवरब्रिज के निकट तक रेलवे सीमा में सड़क पर डामर नजर नहीं आ रही। करीब डेढ़ सौ मीटर लंबे इस मार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती हैं। यहां से गुजरते समय एबुलेंस में सवार गंभीर रोगी या घायल को जो पीड़ा होती है, उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। स्कूल बस, रोडवेज बस व अन्य वाहन हिचकोले खाते गुजरते हैं। बारिश में तो मार्ग पर जमा पानी व कीचड़ के कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया था।इनका कहना है
गांधीनगर ओवरब्रिज पर रोड लाइट आरएसआरडीसी द्वारा लगाई जाएगी। ब्रिज के नीचे रेल लाइन होने से ब्रिज पर लगाए जाने वाले पोल की दोबारा ड्राइंग बनाई गई। संबंधित एजेंसी ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। आरएसआरडीसी अधिकारी से बात हुई है। उन्होंने अतिशीघ्र लाइटें लगाने का कार्य शुरू करने की बात कही है।– मगनदान चारण, पालिकाध्यक्ष, आबूरोड
–श्याम सुंदर, आईओडब्ल्यू (निर्माण), रेलवे विभाग, आबूरोड