scriptमहिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार कूपन के जरिए करेगी भुगतान, FREE में मिलेगी ये सुविधा | Good News Govt Gift For Pregnant Women Government Free Facility Of Sonography In Hospital | Patrika News
सिरोही

महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार कूपन के जरिए करेगी भुगतान, FREE में मिलेगी ये सुविधा

Good News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 17 सितम्बर को द्वितीय रोजगार उत्सव के दौरान पूरे राजस्थान में इसकी शुरूआत की गई है।

सिरोहीSep 20, 2024 / 11:33 am

Akshita Deora

Maa Voucher Scheme in Rajasthan: मुख्यमंत्री मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सौगात मिलना शुरू हो गई है। योजना की शुरूआत के पहले दिन जिले के सभी ब्लॉकों में गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी के लिए कूपन दिए गए। इन कूपनों से गर्भवती महिलाएं अधिकृत 14 निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर नि:शुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगी। इन सभी निजी सोनोग्राफी केन्द्रों को कूपनों के जरिए सरकार भुगतान करेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 17 सितम्बर को द्वितीय रोजगार उत्सव के दौरान पूरे राजस्थान में इसकी शुरूआत की गई है। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक सोनोग्राफी नि:शुल्क कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

धाकड़ अंदाज वाली SDM प्रियंका विश्नोई ऐसे बनी थीं RAS, निधन पर CM भजनलाल ने भी जताया शोक

सीएमएचओ ने बताया कि हर महीने की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए दिवस आयोजित किए जा रहे हैं। इन दिवसों पर राजकीय चिकित्सा संस्थाओं पर चिकित्सा विशेषज्ञ से एएनसी जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं में से जो महिलाएं द्वितीय या तृतीय तिमाही में चल रही होंगी, उनकी कम से कम एक सोनोग्राफी जांच नि:शुल्क करवाए जाने के लिए बजट घोषणा इस वर्ष की गई थी।
यह भी पढ़ें

मां की दर्दभरी दास्तां: दीवार ढहने से 4 बच्चों के पिता की मौत, सूने चूल्हे के पास बैठकर रोता रहा परिवार

उसकी पालना में मां वाउचर योजना अब सभी जिलों में ऑनलाइन लागू की जा रही है, ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं का समय पूर्व पता लगाकर निदान प्रबंधन किया जा सके और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहां निजी सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Hindi News/ Sirohi / महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकार कूपन के जरिए करेगी भुगतान, FREE में मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो