रिपोर्ट में पूर्व विधायक ने दोनों कार्मिकों पर उनके नाम से फर्जी लेटरपेड बनाकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग में उपयोग लेने का आरोप लगाया है।
पुलिस निरीक्षक रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि भंवराराम, अधिशासी अधिकारी-तृतीय नगर परिषद
सिरोही व हनुमानराम, कनिष्ठ अभियन्ता नगर निगम कोटा (उत्तर) ने उनके नाम का फर्जी व कूटरचित लेटरपेड बनाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा को अनुशंसा प्रस्तुत कर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा दिया।
उनके निजी सचिव से यह जानकारी मिलने पर डिजायर की कॉपी मांगी तो लेटरपेड व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इधर, भंवराराम वर्तमान में सिरोही नगर परिषद में रेवेन्यू ऑफिसर पद पर कार्यरत हैं।
चार साल पहले की लेटरपेड
मुझे नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग से जो लेटरपेड मिली है, वह चार साल पहले की है। अभी मैं जो लेटरपेड उपयोग कर रहा हूं, उसमें जयपुर का पता ही नहीं है। साथ ही मेरे हस्ताक्षर भी फर्जी है। इस सबन्ध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। -पूराराम चौधरी, पूर्व विधायक-भीनमाल