आबूरोड स्टेशन की घटना जानकारी के अनुसार साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक बजे आबूरोड स्टेशन पर पहुंची। तब प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे सीएंडडब्ल्यू शाखा के मुदित शर्मा व दीपकरण ने ट्रेन के एसी कोच संख्या ए-2 के दरवाजे के पास अंदर की तरफ लगे पैनल बाॅक्स में धुंआ उठते देखा। पास जाकर देखने पर आग की लपटें दिखाई दी। वे तुरंत स्टेशन पर लगे छह अग्निशमन यंत्र कोच तक लाए व आग बुझाना शुरू किया। उनके साथ सीएंडडब्ल्यू इंचार्ज राजेन्द्र मीणा, मनीष सैनी, गणपतलाल, सुरेंद्र सैनी तथा कोच के कंडक्टर राजेन्द्र सिंह परमार व तेजेन्द्र सिंह ने सहयोग किया। करीब 20 मिनट तक प्रयास कर उन्होंने पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। कोच की पूरी जांच परख कर ट्रेन को रवाना किया गया।
यदि ट्रेन रवाना हो जाती तो बीच रास्ते में आग ज्यादा विकराल हो सकती थी। जो संभावित बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। शॉर्ट सर्किट बता रहे कारण रेलवेकर्मियों के मुताबिक अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लगा, लेकिन आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग एसी कोच संख्या ए-2 के पैनल बाॅक्स में लगी थी। ऐसे में शॉर्ट सर्किट वजह हो सकती है। आग लगते ही यात्रियों को कोच से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया।