सिरोही

Sirohi News: माउंट आबू में सवेरे-शाम सर्दी के तेवर तीखे, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस

Sirohi News: न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सिरोहीJan 22, 2025 / 03:35 pm

Alfiya Khan

माउंट आबू। पर्यटन स्थल माउंट आबू में बार-बार बदलते मौसम के मिजाज से मंगलवार सवेरे सर्दी के तेवर तीखे रहे। लोगों को भारी भरकम गर्म ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ही अपनी दिनचर्या आरंभ करनी पड़ी। सवेरे वादियों में घना कोहरा छाया रहा।
सवेरे सर्द वातावरण के बीच स्थानीय भ्रमणकारियों ने रोजाना की तरह भ्रमण का आनंद लिया। वहीं, देश-विदेश से आए भ्रमणकारी सैलानियों ने भी सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए माउंट आबू के प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरे में कैद कर पर्यटन यात्रा के हसीन पलों को यादगार बनाया। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

वादियों में छाया रहा कोहरा

सवेरे वादियों में घना कोहरा छाया रहा, जो अपराह्न तक छंट गया। सवेरे-शाम की सर्दी से बचाव को लेकर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी चाय की दुकानों पर अदरक की चाय का स्वाद लेकर सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों को तांता लगा रहा।
दिन में आसमान साफ रहने से खुशनुमा मौसम के बीच सैलानियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवरकर क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों गुरुशिखर, पीसपार्क, अचलगढ़, देलवाड़ा मंदिर, संत सरोवर, शंकर मठ, ज्ञान सरोवर, अधरदेवी, यूनिवर्सल पीस हॉल, ओम शान्ति भवन, भारत माता नमन स्थल, टॉड रॉक।
सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय, अनादरा प्वॉइंट, शान्ति शिखर, विलेज वॉक, क्रेग पॉथ, पिलग्रिम रोड, पोलो ग्राउंड आदि स्थानों का दीदार कर पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। वहीं बार-बार मौसम में आ रही तब्दीली के चलते लोगों को मौसमी व्याधियों से भी परेशान होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

मौसम ने करवट बदली, न्यूनतम तापमान पहुंचा 10 डिग्री सेल्सियस

Hindi News / Sirohi / Sirohi News: माउंट आबू में सवेरे-शाम सर्दी के तेवर तीखे, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.