scriptराजस्थान में 4 अक्टूबर से होगा वैश्विक शिखर सम्मेलन, देश-विदेश से जुटेंगी 5 हजार हस्तियां; राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन | celebrities from india and abroad to attend global summit President droupadi murmu will inaugurate sirohi news | Patrika News
सिरोही

राजस्थान में 4 अक्टूबर से होगा वैश्विक शिखर सम्मेलन, देश-विदेश से जुटेंगी 5 हजार हस्तियां; राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

Sirohi News: समेलन को लेकर तैयारियां जारी हैं। डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

सिरोहीOct 01, 2024 / 11:32 am

Alfiya Khan

Sirohi News: आबूरोड। ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर समेलन का आगाज होगा। आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित समेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे करेंगी।
इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। समेलन में 15 से अधिक देशों की शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला और संस्कृति, मीडिया, राजनीति व समाजसेवा से जुड़ीं जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।
समिट के संयोजक व संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय ने बताया कि राष्ट्रपति विशेष विमान से 3 अक्टूबर को शाम को शांतिवन पहुंचेंगी, जहां रात्रिविश्राम के बाद 4 अक्टूबर को समिट का विधिवत शुभारंभ करेंगी। इसके अलावा अलग-अलग सत्रों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंतनाथ रेड्डी, मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी।
यह भी पढ़ें

अक्टूबर होगा त्योहारों के नाम, शुरुआत में ही नवरात्र और आखिर में दिवाली; देखें व्रत- त्योहार की पूरी लिस्ट

वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासपान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी विशेष रूप से शामिल होंगे। वहीं यूएसए लोरिडा से इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. वेमुरी कृष्णा, थाइलैंड से इनोवेटिव इंटीग्रेटेड लाइफ एनर्जी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. इटीकोन बटाना शामिल होंगे।

सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए

समेलन को लेकर शांतिवन परिसर में तैयारियां जारी हैं। डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। प्रकाश स्तंभ पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज समान के साथ लगाए गए हैं।
अतिथियों को सौर ऊर्जा से संचालित शिव भोलानाथ का भंडारा, सोलार थर्मल पावर प्लांट, तपोवन और माउंट आबू स्थित पांडव भवन, पीस पार्क, ज्ञान सरोवर का भ्रमण कराया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में 4 अक्टूबर से होगा वैश्विक शिखर सम्मेलन, देश-विदेश से जुटेंगी 5 हजार हस्तियां; राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो