scriptRoad Accident: राजस्थान में सवारियों से भरी बस को टक्कर मारकर ट्रक गड्ढे में पलटा, बस में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार | bus and truck accident in sirohi rajasthan | Patrika News
सिरोही

Road Accident: राजस्थान में सवारियों से भरी बस को टक्कर मारकर ट्रक गड्ढे में पलटा, बस में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार

Rajasthan Road Accident: पिंडवाड़ा-सरूपगंज फोरलेन हाईवे मार्ग पर सवारियों से भरी लग्जरी बस को टक्कर मारकर ट्रक 50 फीट दूर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। बस भी सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में चली गई।

सिरोहीNov 22, 2023 / 01:04 pm

Santosh Trivedi

road_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: पिंडवाड़ा-सरूपगंज फोरलेन हाईवे मार्ग पर सवारियों से भरी लग्जरी बस को टक्कर मारकर ट्रक 50 फीट दूर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। बस भी सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में चली गई, लेकिन गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में बस में सवार तीन यात्री गंभीर घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज पिंडवाड़ा फोर लाइन हाईवे मार्ग के जनापुर चौराहे से आगे सोमवार रात्रि 11 बजे आहोर से नागणेची ट्रेवल्स की लग्जरी बस अहमदाबाद की ओर जा रही थी। बस में 30 से अधिक सवारी थी। चालक ने बस को जनापुर चौराहे से आगे पहुंचते ही होटल के बाहर खड़ी की। इसी दौरान सिरोही की ओर से तेज गति से आए ट्रक चालक ने एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान खड़ी लग्जरी बस के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद असंतुलित ट्रक बेकाबू होकर होटल के बाहर खड़ी एक बाइक को चपेट में लेते हुए 50 फीट दूर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया।


बस भी सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई, लेकिन गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी और यात्रियों की मदद में जुटे। सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक जेठूसिंह करनोत, हेड कांस्टेबल किशनाराम राजपुरोहित, कांस्टेबल मांगीलाल गरासिया मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।


हादसे में बस में सवार उषा बेन पत्नी लक्ष्मणभाई प्रजापत, रुद्र पुत्र राजू भाई प्रजापत निवासी सियाणा, हंस बेन पत्नी भोमाराम प्रजापत निवासी जावाल घायल हो गए। घायलों को पिंडवाड़ा राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में रैफर कर दिया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाल कर पुलिस थाने पहुंचाया और बस चालक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में चुनावी रैली से घर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, बुझ गया घर का चिराग

Hindi News/ Sirohi / Road Accident: राजस्थान में सवारियों से भरी बस को टक्कर मारकर ट्रक गड्ढे में पलटा, बस में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो