वार्ड पार्षद बबली शाह ने कॉलोनी में कंपनियों के सीएसआर मद से सडक़ निर्माण सहित दूसरी व्यवस्थाएं कराने की कई बार अपील की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से स्वीकृति नहीं मिली। दावा नगर निगम के जरिए निर्माण कार्य कराने का किया जाता है, लेकिन अब तक दावे केवल जुबानी खर्च तक सीमित है।
वार्ड क्रमांक 25 में स्थित नंदगांव कॉलोनी की आबादी 4500 से अधिक की है, लेकिन सुविधाएं एक भी नहीं। कॉलोनी में वर्षों पुराने मकान के अलावा कुछ भी नहीं है। कॉलोनी के रहवासी गर्मी में ओबी की धूल और बरसात में ओबी के पहाड़ों से बहकर आने वाली मिट्टी की समस्या झेलते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
– बाजार के रूप में विक्रय केंद्र को विकसित किया जाए।
– सेक्टर तीन व चार में खेल का मैदान बनाया जाए।
– कॉलोनी में एक सामुदायिक भवन बनाया जाए।
– बिजली आपूर्ति की उचित व्यवस्था की जाए।