सिंगरौली. जिले के लिए गौरव की बात है। विश्वकप महिला क्रिकेट के बाद अब टी-20 महिला क्रिकेट में जिले की बेटी अपना जौहर दिखाएगी। बीसीसीआई द्वारा यूएई में आयोजित कराई जाने वाली Women T-20 Challenge Cricket प्रतियोगिता के लिए इस होनहार खिलाड़ी को चुना गया है।
टी-20 महिला चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता 4 से 9 नवंबर तक यूएई आयोजित होगी। इसमें 3 टीमें सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इन टीमों में सुपरनोवा टीम का कमान हरमनप्रीत कौर को, ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना और वेलोसिटी टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है। इन तीनों में से स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स टीम में सिंगरौली की बेटी नुजहत परवीन को चुना गया है। टीम में वह बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज चुनी गई हैं।
खास बात यह है कि इन तीनों टीमों में भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ विदेशी महिला क्रिकेटर्स भी होंगी। ऐसे में कोरोना के संकट भरे माहौल में लंबे समय से घर तक सीमित होकर रह गई, इन महिला क्रिकेटर्स के लिए यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में वापसी का जरिया बनेगा।
नुजहत के यूएई में होने वाली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चुने जाने की सूचना मिलते ही केवल परिवार ही नहीं बल्कि पूरा जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। हर कोई अपनी बिटिया को यूएई की पिच पर जौहर दिखाते देखने को बेचैन है। हर क्रिकेट प्रेमी नुजहत को अपनी शुभकामना दे रहा है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के रूप में अलग पहचान बना चुकी सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन महिला विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके बाद उनका चयन महिला क्रिकेट की इंडिया-ए टीम में हुआ। इस दौरान भी उन्हें टीम में बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज शामिल किया गया था।
Hindi News / Singrauli / Women T-20 Challenge Cricket: सिंगरौली की बेटी को फिर मिला मौका, अब UAE में बिखेरेंगी जलवा