सिंगरौली

नए एसपी ने संभाला पदाभार, जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने जानिए एसपी ने क्या कहा

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई…..

सिंगरौलीJun 05, 2019 / 02:13 pm

Amit Pandey

Singrauli new SP takes over charge

सिंगरौली. जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित रहूंगा। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सभागार में नवागत एसपी अभिजीत रंजन ने कहा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
बिहार के पूर्णियां जिले के मूल निवासी अभिजीत रंजन वर्ष 2014 बैच के आइपीएस हैं। वे अब तक रीवा में सीएसपी, उज्जैन व ग्वालियर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। सिंगरौली पहला जिला है जहां वह एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिले में लडख़ड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए नवागत एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से चर्चा उपरांत समय- समय पर बार्डर मीटिंग आयोजित की जाएगी। इससे बदमाशों में भय का माहौल निर्मित रहेगा। अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनसंवाद के जरिए नशे के खिलाफ गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News / Singrauli / नए एसपी ने संभाला पदाभार, जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने जानिए एसपी ने क्या कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.