scriptमाइनिंग कॉलेज की जगी उम्मीद, मेडिकल को मिलेगा बजट | Singrauli: Mining College hopes, Medical will get budget | Patrika News
सिंगरौली

माइनिंग कॉलेज की जगी उम्मीद, मेडिकल को मिलेगा बजट

बजट में जिले के लिए दो बड़ी उपलब्धियां शामिल …..

सिंगरौलीMar 10, 2022 / 10:12 pm

Ajeet shukla

Singrauli: Mining College hopes, Medical will get budget

Singrauli: Mining College hopes, Medical will get budget

सिंगरौली. प्रदेश के बजट में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा की गई है। इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट देने का आश्वासन मिला है। इस तरह से जिले के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
आने वाले कुछ ही वर्षों में यहां दोनों कॉलेजों की स्थापना के बाद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिले में एनसीएल सहित अन्य कोयला खनन कंपनियों के संचालित होने के मद्देनजर इंजीनियरिंग कॉलेज की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
सिंगरौली विधायक रामलल्लू की ओर से कई बार प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर अब जाकर अमल संभव हुआ है। इधर, स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए बजट का इंतजार था। अभी हाल ही में कैबिनेट में 325 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी है। अब इसके बजट में भी शामिल कर लिया गया है। इससे अब मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग का जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है। बजट में निर्माणाधीन हवाई पट्टी को भी जल्द पूरा किए जाने की बात कही गई है।
अधूरी रह गई सिंचाई परियोजना की आस
इधर, रिहंड माइक्रो सिंचाई परियोजना की आस अधूरी रह गई है। बजट में सिंचाई परियोजना का जिक्र नहीं किया गया है। जाहिर सी बात है कि अभी रिहंड माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए कम से कम एक वर्ष का इंतजार और करना होगा। गौरतलब है कि सिंगरौली तहसील सहित अन्य आस-पास के इलाकों में सिंचाई के लिए इस परियोजना की मांग की गई है।
वर्जन –
बजट में नया कुछ भी नहीं है
बजट में नया कुछ भी नहीं दिया है। मेडिकल कॉलेज पहले से स्वीकृत है। इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर पिछले 15 वर्ष से ढिढोरा पीटा जा रहा है। हां इतना जरूर किया है कि पूर्व में स्वीकृत हवाई अड्डा को जो आम लोगों के लिए था, केवल हवाई पट्टी तक सीमित कर दिया है। बाकी डीजल-पेट्रोल सहित अन्य सामग्री की महंगाई से भी राहत देने की बात नहीं है।
अरविंद सिंह चंदेल, अध्यक्ष शहर कांग्रेस सिंगरौली।
जनता के साथ अविश्वास का बजट है
प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जनता के साथ अविश्वास का बजट पेश किया है। किसानों, कामगारों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं, व्यापारियों व महिलाओं सहित सभी के साथ विश्वासघात किया गया है। पूरा बजट राजनीतिक भाषण की तरह समझ आया। यूक्रेन से छात्रों को लाने सहित खुद की केवल तारीफ की गई है। सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला भी बजट में उपेक्षित है।
संदीप शाह, प्रदेश अध्यक्ष यूथ आम आदमी पार्टी।
युवाओं के साथ सभी वर्ग का ध्यान
बजट में प्रदेश के युवाओं व किसानों के साथ सभी वर्ग को ध्यान में रखा गया है। ऊर्जाधानी को बजट में विशेष महत्व मिला है। इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर इंतजार खत्म हुआ। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्र बाहर जाते हैं। इन दोनों कॉलेजों के बनने के बाद छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिले में भी पढ़ाई हो सकेगी।
वीरेंद्र गोयल, जिलाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली।
देश को रोशन करने वाला जिला उपेक्षित
सिंगरौली से देश का बड़ा हिस्सा रोशन हो रहा है। उसे ही बजट में उपेक्षित कर दिया गया। जिले में लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र चिह्नित है, लेकिन क्षेत्र को विकसित करना संभव नहीं हो पा रहा है। बजट में भी जिले का जिक्र नहीं है। यह बात गले नहीं उतर रही है। यहां लघु एवं मध्यम उद्योगों का सफल संचालन संभव है।
बंशमणि वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री।
रिहंद सिंचाई परियोजना भी मिलेगा
बजट में रिहंद सिंचाई परियोजना की घोषणा नहीं की गई है। यह बात सही है, लेकिन उम्मीद बरकरार है। शासन स्तर पर बात की जाएगी और सिंचाई की व्यवस्थाएं भी कराई जाएंगी। बजट में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना की बात कही गई है। इतना बहुत है। वर्ष दर वर्ष सभी कुछ होगा। बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। भाजपा सरकार जनता की है और जनता के लिए ही करेगी।
रामलल्लू वैश्य, विधायक सिंगरौली।
जिले को मिला खास महत्व
बजट में जिले को खास महत्व मिला है। इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ हवाई पट्टी को इस वित्तीय वर्ष में पूरा कराने को बजट मिलेगा। इससे जिले की सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी हो जाएगी। इसके अलावा को यहां कंपनियों के सीएसआर मद से विकास होगा। इसके लिए जिला स्तर पर योजना बनाई जा रही है।
सुरेश गिरि, संयोजक जन चेतना मंच सिंगरौली।

Hindi News / Singrauli / माइनिंग कॉलेज की जगी उम्मीद, मेडिकल को मिलेगा बजट

ट्रेंडिंग वीडियो