scriptसुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये | MP News After 5 months of marriage wife along with lover killed husband | Patrika News
सिंगरौली

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये

mp news: जुलाई में हुई थी शादी, 5 महीने बाद ही पत्नी ने 15 दिन की साजिश रच कर डाला बड़ा कांड…।

सिंगरौलीDec 20, 2024 / 06:42 pm

Shailendra Sharma

singrauli
mp news: सुनो जी…टॉयलेट जाना है गाड़ी रोकना..बीवी ने जब ये बात कही तो पति ने बिना कुछ सोचे गाड़ी रोक दी लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए तबाह हो गईं। मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है जहां 17 दिसंबर को गढ़वा थाना इलाके में लूट पाट के इरादे से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब दो दिन बाद जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल हत्या की वजह लूटपाट नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग था और इस वारदात की मास्टमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की बीवी ही निकली है।

17 दिसंबर को ये हुआ था..

17 दिसंबर को गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मटिहवा घाटी के आगे कसदा पुलिया के पास एक दंपति के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने के इरादे से मारपीट की है जिसमें पति की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त बिंदू सिंह उर्फ चेतमन सिंह निवासी जगमार गांव जिला सिंगरौली के तौर पर हुई थी। जो अपनी पत्नी को मायके से वापस लेकर लौट रहा था। बदमाश पत्नी के भी हाथ पैर बांधकर उससे मोबाइल व चांदी की पायल लूट ले गए थे।
यह भी पढ़ें

भोपाल में पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा, ऐसे पकड़ाया

singrauli news


पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति से होता था झगड़ा

जांच के दौरान मृतक बिंदू के परिजन ने बताया कि बिंदू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसकी वजह पत्नी का अनुज साहू नाम के युवक से प्रेम संबंध था। जुलाई में परिजन के दबाव में बिंदू के साथ उसने शादी तो कर ली थी लेकिन वो अभी भी प्रेमी अनुज के संपर्क में है और इसी कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। इसके कारण पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और जब पुलिस ने उसके प्रेमी अनुज साहू की मोबाइल लोकेशन निकाली तो वो घटना स्थल से कुछ किलोमीटर पहले की मिली। इस आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अनुज को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया।

यह भी पढ़ें

अंकिता से शादी करेगा हसनैन, आया बड़ा फैसला



टॉयलेट के बहाने रुकवाई गाड़ी..

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कि वो बीते करीब 15 दिनों से बिंदू को मारने की साजिश रच रहे थे। पहले साजिश के तहत पत्नी बिंदू को मायके छोड़ने के बहाने लेकर आई थी लेकिन तब प्लानिंग फेल हो गई। इसके बाद वापस लौटते वक्त पूरी प्लानिंग के तहत बिंदू की हत्या कर दी। प्रेमी अनुज ने अपने दो नाबालिग साथियों को इसमें शामिल किया। वापस लौटते वक्त पत्नी ने मैसेज कर लोकेशन दी और टॉयलेट आने की बात कहकर पति बिंदू से गाड़ी रूकवाई और जंगल में चली गई तभी आरोपियों ने बिंदू पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद घटना को लूट की शक्ल देने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी अनुज साहू और उसके दोनों नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Singrauli / सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये

ट्रेंडिंग वीडियो