scriptआदिवासी युवक को गोली मारने वाला विधायक का बेटा महिला मित्र के घर से गिरफ्तार | Singrauli BJP MLA's son who shot tribal youth arrested after 9 days | Patrika News
सिंगरौली

आदिवासी युवक को गोली मारने वाला विधायक का बेटा महिला मित्र के घर से गिरफ्तार

आदिवासी को गोली मारकर फरार हुए भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य पर पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार रुपए का इनाम, 9 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।

सिंगरौलीAug 13, 2023 / 05:34 pm

Shailendra Sharma

singrauli.jpg

3 अगस्त की शाम सिंगरौली के मोरवा में आदिवासी युवक को गोली मारकर फरार हुए बीजेपी विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 9 दिन से फरार चल रहे आरोपी विवेकानंद पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वो अपनी एक महिला मित्र के घर में छिपा हुआ था और यहीं से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि विधायक के बेटे के द्वारा आदिवासी युवक को गोली मारने पर प्रदेश में सियासी बवाल मच गया था और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला था।

महिला मित्र के घर से गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 9 दिन से फरार चल रहे आरोपी विवेकानंद वैश्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इसी कड़ी में शनिवार की शाम पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी विवेकानंद अपनी एक महिला मित्र के चटका बस्ती स्थित घर में छिपा हुआ है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस उस घर पर पहुंची और आरोपी विवेकानंद को पकड़ लिया। बता दें कि आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला आरोपी विवेकानंद सिंगरौली से बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य का बेटा है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n6hr9

3 अगस्त की शाम आदिवासी युवक को मारी थी गोली
बता दें कि आरोपी विवेकानंद वैश्य ने 3 अगस्त की शाम को सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में सूर्यप्रकाश खैरवार नाम के युवक को गोली मार दी थी और फरार हो गया था। पीड़ित सूर्यप्रकाश खैरवार के भाई से विधायक के बेटे का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और जब सूर्यप्रकाश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विधायक के बेटे ने उस पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने विधायक के बेटे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। यहां ये भी बता दें कि इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n6hr9

Hindi News / Singrauli / आदिवासी युवक को गोली मारने वाला विधायक का बेटा महिला मित्र के घर से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो