scriptनिर्माण के लिए शुरू हो गया रेत का अग्रिम भंडारण | Sand storage on collector order, construction agencies active, work in | Patrika News
सिंगरौली

निर्माण के लिए शुरू हो गया रेत का अग्रिम भंडारण

ताकि वर्षाकाल में जारी रहे काम…..

सिंगरौलीMay 31, 2020 / 01:34 am

Ajeet shukla

Singrauli Collector allows contractors to store sand

Singrauli Collector allows contractors to store sand

सिंगरौली. शासन के निर्देश पर शुरू हुई रेत खदानों से निर्माण एजेंसियों को रेत की आपूर्ति होने लगी है। कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देशानुसार एक ओर जहां निर्माण एजेंसियों ने रेत का अग्रिम भंडारण शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर खदानों में श्रमिकों को कार्य भी मिलना शुरू हुआ है।
करीब तीन महीने बंद रहने के बाद रेत खदानों में खनन का कार्य एकल व्यवस्था के तहत चयनित ठेकेदार ने शुरू किया है। कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवास, सड़क व नाली सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए रेत प्रमुखता के तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
वर्षाकाल में कार्य जारी और श्रमिकों को रोजगार मिलता रहे। इस उद्देश्य से निर्माण एजेंसियों को रेत का अग्रिम भंडारण करने को कहा गया है। निर्देशानुसार एजेंसियों ने रेत अग्रिम भंडारण शुरू कर दिया है। कलेक्टर का निर्देश है कि खदानों में खनन से लेकर रेत की लोडिंग सहित अन्य सभ कार्य श्रमिकों से कराए जाएं। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार मिलता रहे।

Hindi News / Singrauli / निर्माण के लिए शुरू हो गया रेत का अग्रिम भंडारण

ट्रेंडिंग वीडियो