करीब तीन महीने बंद रहने के बाद रेत खदानों में खनन का कार्य एकल व्यवस्था के तहत चयनित ठेकेदार ने शुरू किया है। कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवास, सड़क व नाली सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए रेत प्रमुखता के तौर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
वर्षाकाल में कार्य जारी और श्रमिकों को रोजगार मिलता रहे। इस उद्देश्य से निर्माण एजेंसियों को रेत का अग्रिम भंडारण करने को कहा गया है। निर्देशानुसार एजेंसियों ने रेत अग्रिम भंडारण शुरू कर दिया है। कलेक्टर का निर्देश है कि खदानों में खनन से लेकर रेत की लोडिंग सहित अन्य सभ कार्य श्रमिकों से कराए जाएं। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार मिलता रहे।