scriptबच्ची को बचाने नदी में कूदे तीन डॉक्टर, एक की दर्दनाक मौत | Three doctors jumped into the river to save the girl one drowned died | Patrika News
सिंगरौली

बच्ची को बचाने नदी में कूदे तीन डॉक्टर, एक की दर्दनाक मौत

पिकनिक मनाने गोपद नदी के देउरदह घाट पर गए नेहरू अस्पताल के तीन डॉक्टर, बच्ची लापता-दो को बचाया, एक डॉक्टर की डूबने से मौत…

सिंगरौलीNov 25, 2024 / 08:45 am

Sanjana Kumar

MP News

सिंगरौली. लापता बच्ची की तलाश करती टीम।

छुट्टी मनाने गोपद नदी के देउरदह घाट पर गए नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों में एक की डूबने से मौत हो गई। रविवार की दोपहर हादसा बच्ची को बचाते समय हुआ। पुलिस के अनुसार छुट्टी के दिन डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह और डॉ. डीजे बोरा अपने परिवार को लेकर पिकनिक मनाने गए थे।
इस बीच डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा (13) ट्यूब के सहारे नहाते वत गहरे पानी में चली गई। वहां डूबती बच्ची को बचाने के लिए तीनों डॉक्टरों ने नदी में छलांग लगा दी। वे बच्ची को बचाने की जगह खुद डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दो डॉक्टरों को बचाया, जबकि दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश सिंह की डूबने से मौत हो गई।

बच्ची की तलाश में जुटी एसडीआरएफ

ग्रामीणों ने बच्ची की भी पानी में तलाश की लेकिन उसकी खोज- खबर नहीं मिली। परिजनों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंची। देर शाम तक बच्ची की तलाश नहीं की जा सकी थी। आशंका है बच्ची बहकर दूर चली गई है।

Hindi News / Singrauli / बच्ची को बचाने नदी में कूदे तीन डॉक्टर, एक की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो