जिले में वर्तमान में लंबित कुल 24610 प्रकरणों में से 10658 प्रकरण ऐसे हैं जो छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं। इसमें भी देवसर उपखंड में सबसे अधिक 2913 प्रकरण छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं। सिंगरौली उपखंड में 2461, चितरंगी में 1429 और माड़ा उपखंड में 734 प्रकरण छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं। जिला कोर्ट में 3121 प्रकरण छह महीने व इससे अधिक समय से लंबित हैं।
7951 प्रकरण देवसर उपखंड में
5878 प्रकरण सिंगरौली उपखंड में
4498 प्रकरण चितरंगी उपखंड में
2404 प्रकरण माड़ा उपखंड में लंबित
3879 प्रकरण जिला कोर्ट में लंबित
24610 लंबित कुल प्रकरण जिले में वर्जन –
राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या अभी भी पर्याप्त है। सभी राजस्व अधिकारी प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने में जुटे हैं। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव भी है। व्यस्तता बढ़ेगी। इसलिए तेजी के साथ सुनवाई कर प्रकरणों के निराकरण का निर्देश दिया गया है।
अरूण कुमार परमार, कलेक्टर सिंगरौली।