scriptअब शहर में घर होगा अपना, आसान किश्तों में पूरा होगा सपना | nagar nigam build housing in Singrauli city and District Panchayat | Patrika News
सिंगरौली

अब शहर में घर होगा अपना, आसान किश्तों में पूरा होगा सपना

नए आवास तैयार करने की बनाई गई योजना …..

सिंगरौलीJun 12, 2020 / 11:26 pm

Ajeet shukla

Singrauli nagar nigam is currently engaged in building IWS housing

Singrauli nagar nigam is currently engaged in building IWS housing

सिंगरौली. शहर में खुद के घर का सपना कुछ ही महीनों में पूरा हो सकेगा। इसके लिए आपको बहुत अधिक पूंजी भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आसान किश्तों में शहर में खुद के आवास का सपना पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं ग्रामीण अंचल में भी पक्का मकान में रहने की चाहत रखने वालों के सपने जल्द ही पूरे होंगे।
शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने और ग्रामीण अंचल में जिला पंचायत में इस बार अतिरिक्त आवास बनाने का निर्णय लिया है। नगर निगम की ओर से बनाई गई 2020 योजना के तहत शहरी क्षेत्र में कम से कम 2020 आवास बनाए जाने हैं। प्रथम चरण में 1204 आवास को लेकर कवायद जारी है। इडब्ल्यूएस क्षेणी के इन आवासों के लिए लोगों को केवल दो लाख रुपए ही देने होंगे। जबकि लागत साढ़े छह लाख के करीब आएगी।
हितग्राहियों को जो रकम देना होगा वह बैंकों से लोन के रूप में प्राप्त हो जाएगी, जिसका भुगतान आसान किश्तों में करना होगा। महज 20 हजार रुपए देकर हितग्राही आवास में कब्जा प्राप्त कर सकेगा। इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में अब की बार 15151 आवास बनाए जाने हैं। इन आवासों के निर्माण के लिए पूरी राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किश्तों में मिलेगी। पूर्व में आवासों की संख्या महज 8850 रही, लेकिन 6301 आवास और स्वीकृत किए गए हैं।
शहरी क्षेत्र में आवास की योजना
2020 आवास बनाने की योजना
1204 आवास का निर्माण शुरू
360 आवास पूरी तरह से तैयार
6.40 लाख रुपए प्रति आवास की कीमत
02 लाख रुपए आवेदक को देने है
4.40 लाख रुपए निगम व शासन वहन करेगा
ग्रामीण अंचल में जनपदवार स्वीकृत आवास
5159 देवसर जनपद पंचायत में
4668 बैढऩ जनपद पंचायत में
5324 चितरंगी जनपद पंचायत में

आवास के लिए मिलने वाली राशि
पहली किस्त में 25000 रुपए
दूसरी किस्त में 45000 रुपए
तीसरी किस्त में 45000 रुपए
चौथी किस्त में 15000 रुपए
नरेगा का 95 दिन की मजदूरी

Hindi News / Singrauli / अब शहर में घर होगा अपना, आसान किश्तों में पूरा होगा सपना

ट्रेंडिंग वीडियो