scriptनोटा का बटन दबाने के मामले में चितरंगी टॉपटेन में शामिल, प्रदेश में चौथा स्थान | MP Election 2018: Chintangi of Singrauli is included in topten list | Patrika News
सिंगरौली

नोटा का बटन दबाने के मामले में चितरंगी टॉपटेन में शामिल, प्रदेश में चौथा स्थान

मतगणना के विधानसभावार एकत्र आंकड़ों की रिपोर्ट….

सिंगरौलीDec 13, 2018 / 11:22 pm

Ajeet shukla

MP Election 2018: Chintangi of Singrauli is included in topten list

MP Election 2018: Chintangi of Singrauli is included in topten list

सिंगरौली. विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को नकारने के मामले में जिले का चितरंगी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के टॉपटेन क्षेत्रों की सूची में शामिल है। प्रत्याशियों को अयोग्य करार देते हुए मतदाताओं ने नोटा का बटन दबा कर इस क्षेत्र को प्रदेश में चौथा स्थान दिलाया है।
जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में 3.45 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या के मामले में भले ही चितरंगी प्रदेश में 10 वें स्थान पर है, लेकिन प्रतिशत के मामले में चितरंगी का स्थान चौथा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग चौधरी की ओर से जारी मतगणना रिपोर्ट के मुताबिक नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 5420 है। यह संख्या मतदान दिवस के दिन पड़े कुल मत का 3.45 फीसदी है।
नोटा में मतदान प्रतिशत के मामले में प्रदेश के केवल तीन विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से आगे हैं। 3.94 फीसदी मत के साथ भंैसदेही पहले, ३.६३ फीसदी के साथ जुन्नारदेव दूसरे व में 3.51 फीसदी मत के साथ झाबुआ तीसरे स्थान पर शामिल हैं।
पढ़े-लिखे मतदाताओं ने अपनाया विकल्प
क्षेत्र के जानकारों की माने तो नोटा का बटन दबाने वालों में ज्यादातर जागरूक मतदाता शामिल हैं। क्योंकि क्षेत्र के उन इलाकों में नोटा के मत अधिक हैं, जहां पढ़े-लिखे मतदाताओं की संख्या अधिक है। माना जा रहा है कि पढ़े-लिखे मतदाता बूथ पर पहुंचे तो जरूर, लेकिन नोटा का बटन इस तर्क के साथ दबाया कि क्षेत्र में उनकी समझ से यहां का प्रतिनिधि बनने के लायक कोई नहीं है। गौरतलब है कि उन क्षेत्रों में नोटा के मत अधिक हैं, जहां सीट एससी-एसटी के लिए आरक्षित रही है।
मतदान में भी टॉपटेन में शामिल रहा चितरंगी
मतगणना ही नहीं मतदान के बाद भी चितरंगी विधानसभा क्षेत्र चर्चा में रहा है। क्षेत्र के पुरुष और महिला मतदाताओं ने पिछले वर्ष की तुलना में मतदान प्रतिशत में बढ़त बनाने हुए प्रदेश की टॉपटेन की सूची में क्षेत्र का नाम दर्ज कराया है। वर्ष 2013 की तुलना में महिलाओं के मतदान प्रतिशत अब की बार 9.64 फीसदी का इजापा रहा है। बढ़ोत्तरी के साथ 66.51 फीसदी मतदान तक पहुंचा क्षेत्र प्रदेश के केवल आठ क्षेत्रों से पीछे रहा है।

Hindi News / Singrauli / नोटा का बटन दबाने के मामले में चितरंगी टॉपटेन में शामिल, प्रदेश में चौथा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो