गैस कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन में दब गया था। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर वाले को बुलाया गया। जिसके बाद कटर के जरिए शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम
घटना के बाद बरगवां-गोरबी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। जिससे दोनों ही छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक-एक कर वाहनों को निकाला। हादसे की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बरगवां शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, ट्रेलर वाहन चालक की मौत इलाज के दौरान हो गई।